22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर मामला: जयललिता पहुंचीं हाईकोर्ट

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता आयकर मामले में आज हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जयललिता ने आज मद्रास उच्च न्यायालय से निचली अदालत के फैसले को रद्द करने का आग्रह किया. पिचली अदालत की ओर से मुख्‍यमंत्री और उनकी सहयोगी शशिकला को पूछताछ तथा आयकर रिटर्न मामले में आरोप तय करने के सिलसिले […]

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता आयकर मामले में आज हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जयललिता ने आज मद्रास उच्च न्यायालय से निचली अदालत के फैसले को रद्द करने का आग्रह किया. पिचली अदालत की ओर से मुख्‍यमंत्री और उनकी सहयोगी शशिकला को पूछताछ तथा आयकर रिटर्न मामले में आरोप तय करने के सिलसिले में 1 अक्तूबर को पेश होने का निर्देश दिया गया है.

अतिरिक्त सीएमएम आर दक्षिणामूर्ति ने 18 सितंबर को उन्हें निर्देश दिया था कि वे 1 अक्तूबर को हर हाल में उनकी अदालत के समक्ष पेश हों. बचाव पक्ष के वकील ने मामले को दो हफ्ते के लिए स्थगित किए जाने तथा आरोपियों को व्यक्तिगत पेशी से छूट दिए जाने का आग्रह किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें