Loading election data...

आइआइटी में प्रवेश के लिए अब 12 वीं के कुल अंकों को भी देखा जायेगा

चेन्नई : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटी) में प्रवेश लेने की आकांक्षा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. अब इस संस्थान में प्रवेश के लिए 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में हासिल उनके समग्र अंकों को भी देखा जायेगा. सोमवार को आइआइटी मद्रास में हुई परिषद स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 7:11 AM
चेन्नई : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटी) में प्रवेश लेने की आकांक्षा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. अब इस संस्थान में प्रवेश के लिए 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में हासिल उनके समग्र अंकों को भी देखा जायेगा.
सोमवार को आइआइटी मद्रास में हुई परिषद स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने की. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अशोक ठाकुर ने बताया कि अब शीर्ष 20 प्रतिशत छात्रों की सूची की शर्त के अलावा प्रवेशार्थी के लिए यह नयी व्यवस्था की गयी है.
वर्तमान व्यवस्था : अभी शीर्ष 20 प्रतिशत की व्यवस्था में केवलवही अभ्यर्थी देश के 16 शीर्ष आइआइटी संस्थानों में भरती की उम्मीद रख सकते हैं, जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा में ऊंचा स्थान पाने के साथ-साथ 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में शीर्ष 20 प्रतिशत विद्यार्थियों में शामिल हों. इस के चलते संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शीर्ष अंक पाने वाले करीब 200 परीक्षार्थी आइआइटी में प्रवेश से वंचित रह जाते हैं.
नयी व्यवस्था : अब नयी व्यवस्था में यदि कोई विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में शीर्ष 20 प्रतिशत विद्यार्थियों की गिनती में नहीं है तो भी उसे आइआइटी में प्रवेश के हकदार हो सकते हैं. बशर्ते वे इन संस्थानों के लिए निर्धारित न्यूतम प्राप्तांक की शर्त पूरी करें.

Next Article

Exit mobile version