15 May History : Bhagat Singh के साथी Sukhdev का आज हुआ था जन्म, McDonald’s का बर्गर, दुनियाभर ने किया टेस्ट
Aaj Ka Itihas, 15 May History, 15 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 135वां और मई महीने का 15वां दिन है. आज के इतिहास की भी खास घटनाएं दर्ज है. भगत सिंह और राजगुरू के साथ फांसी के फंदे पर लटकने वाले सुखदेव थापर का जन्म आज ही के दिन हुआ था. दुनियाभर में प्रसिद्ध मैकडोनाल्ड्स की शुरूआत 15 मई को ही हुई थी. सबसे पहले दो भाइयों ने मिलकर कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डीनो में 1940 में एक छोटा रेस्तरां खोला था. जिसका अब 100 से ज्यादा देशों में 35,000 से अधिक आउटलेट्स हैं. आज ही बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का भी जन्म हुआ था. आइये जानते हैं अन्य घटनाओं के बारे में...
Aaj Ka Itihas, 15 May History, 15 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 135वां और मई महीने का 15वां दिन है. आज के इतिहास की भी खास घटनाएं दर्ज है. भगत सिंह और राजगुरू के साथ फांसी के फंदे पर लटकने वाले सुखदेव थापर का जन्म आज ही के दिन हुआ था. दुनियाभर में प्रसिद्ध मैकडोनाल्ड्स की शुरूआत 15 मई को ही हुई थी. सबसे पहले दो भाइयों ने मिलकर कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डीनो में 1940 में एक छोटा रेस्तरां खोला था. जिसका अब 100 से ज्यादा देशों में 35,000 से अधिक आउटलेट्स हैं. आज ही बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का भी जन्म हुआ था. आइये जानते हैं अन्य घटनाओं के बारे में…
आज का इतिहास
-
1242: आज के दिन दिल्ली के सुलतान मुइजुद्दीन बहराम शाह की सेना ने विद्रोह करके सुलतान की हत्या कर दी थी.
-
1817: देवेन्द्र नाथ टैगोर जो एक समाज सुधारक थे उनका जन्म आज ही हुआ था.
-
1907: सुखदेव थापर का जन्म आज हुआ था. ये भी महान क्रांतिकारी थे जो भगत सिंह और राजगुरू के साथ हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर लटक गए थे.
-
1923: भारतीय हास्य अभिनेता जॉनी वॉकर का जन्म आज के दिन हुआ था.
-
1935: मास्को मेट्रो लोगों के लिए आज खोला गया था.
-
1940: मैकडॉनल्ड्स की शुरू आज ही के दिन हुई थी.
-
1957: ब्रिटेन के सप्लाई मंत्रालय ने घोषणा की कि प्रशांत महासागर में किए गए श्रृखंलाबद्ध परीक्षणों के अंतर्गत पहले हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया गया था.
-
1958: सोवियत संघ ने स्पूतनिक-3 रॉकेट लांच किया था.
-
1967: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का जन्म आज ही हुआ था.
-
1993: भारत के ‘प्रथम आर्मी कमाण्डर इन चीफ़ फील्ड मार्शल के. एम. करिअप्पा का देहांत आज ही हुआ था.
-
1995: एलीसन गारग्रीब्स आक्सीजन सिलेंडर बिना एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली पहली महिला बनीं थी.
-
1999: महिलाओं को संसदीय चुनावों में मताधिकार का हक कुवैत सरकार ने आज ही दिया था.
-
2002: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इराक पर प्रतिबंधों का अनुमोदन किया गया था.
-
2005: 20 साल बाद कनाडा में भारत का विमान उतारा गया था.
-
2008: आतंकवादी संगठन लिट्टे पर श्रीलंका सरकार ने दो साल प्रतिबन्ध बढ़ाया था.
-
2008: पहली एशियाई महिला भारतीय मूल की मंजुला सूद थी जो ब्रिटेन में मेयर बनीं थी.
-
2020: पिछले साल देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81,970 पर पहुंच गयी थी. वहीं, संक्रमण से 2,649 लोगों की जान चली गयी थी.
Posted By: Sumit Kumar Verma