Today News Wrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (15 अक्टूबर, शुक्रवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज को रीस्ट्रक्चर करके बनी 7 नई कंपनियां आज लॉन्च होने जा रही है. इन कंपनियों के पास सैन्य बलों के 65 हजार करोड़ के ऑर्डर्स हैं.
-देशभर में आज दशहरे की धूम
-पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सूरत में बॉयज होस्टल का शिलान्यास करेंगे.
-चार्टर्ड फ्लाइट्स से भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को टूरिस्ट वीजा आज से दिया जाएगा.
-मुंबई में शुक्रवार को सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन नहीं लगेगी.
-जो बाइडेन ने भारतीय मूल के रवि चौधरी को पेंटागन में अहम जिम्मेदारी के लिए नॉमिनेट किया.
वैश्विक भुखमरी सूचकांक (जीएचआई) 2021 में भारत फिसलकर 101वें स्थान पर आ गया है. यह सूचकांक 116 देशों की स्थिति बयान करता है. वर्ष 2020 के सूचकांक में भारत 94वें स्थान पर था और अब वह 101वें स्थान पर है, यानी वह सात पायदान नीचे आया है. विस्तृत खबर
एक तरफ जहां विजय दशमी पर जगह-जगह रावण का पुतला दहन किया तो वहीं कानपुर में एक ऐसा मंदिर है, जहां रावण की पूजा होती है. यह मंदिर करीब 130 साल पुराना है. इस दशानन मंदिर के द्वार साल में सिर्फ एक बार ही खुलते हैं. दशहरे के दिन यहां पूरे विधि-विधान से रावण की पूजा-अर्चना होती है. विस्तृत खबर
दशहरे के दिन यानी शुक्रवार को कुछ राज्यों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य हिस्से और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिससे ओडिशा में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. विस्तृत खबर
रांची में आगामी 19 नवंबर को होनेवाले भारत-न्यूजीलैंड टी20 मुकाबले पर संकट के बादल छंट चुके हैं. होटल रैडिसन ब्लू में कमरे को लेकर जो विवाद चल रहा था, उसपर विराम लग चुका है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार के एक IAS अधिकारी जिसने अपनी शादी के लिए 19 और 20 नवंबर को 21 कमरे बुक कराया था, अब उसे कैंसिल करने के लिए तैयार हो गये हैं. विस्तृत खबर
आईपीएल 2021 का एक्शन अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. आज इस टूर्नामेंट को अपना चैंपियन मिलने वाला है.आईपीएल 2021 के खिताबी मुकाबले शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होने वाला है. विस्तृत खबर
आज तारीख है 15 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार है, और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं, तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा, क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल…
बिहार में बड़ा रेल हादसा टल गया. पटना से सटे दानापुर रेलखंड के दिलदारनगर स्टेशन के समीप डाउन लाइन की पटरी चटक गई. पटरी चटकने की जानकारी मिलते ही रेलवे परिचालन को रोक दिया गया. कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर घंटों भर रोक दिया गया. रेलवे इंजीनियरों ने पटरी की मरम्मत करने के बाद रेलवे परिचालन को शुरू कराया. विस्तृत खबर
हिंदी सिनेमा में खेल और खिलाड़ियों पर कई फिल्में बनी हैं. रश्मि रॉकेट स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म होते हुए भी उस लीग में शामिल नहीं होती है. यह फ़िल्म स्पोर्ट्स में होने वाले जेंडर टेस्टिंग के स्याह पक्ष को उजागर करती है जिसके नाम पर भारत ही नहीं दुनिया भर की महिला खिलाड़ियों के साथ अन्याय हो रहा है. विस्तृत खबर