15 साल की लड़की 12 साल के लड़के संग फरार, जानें कहां का मामला?

Noida: 15 साल की ये लड़की इससे पहले भी 3 बार फरार हो चुकी है.

By Aman Kumar Pandey | October 10, 2024 9:33 AM

Noida: नोएडा में 15 साल की एक लड़की ने परिवार और पुलिस के लिए सिरदर्द बना दिया है. वह तीन बार घर से भाग चुकी है, और दूसरी बार वह 12 साल के पड़ोसी लड़के के साथ फरार हो गई थी. पुलिस ने दो बार उसे ढूंढकर वापस घर पहुंचाया था. अब, जब उसका परिवार उसकी गलत आदतों के कारण नोएडा छोड़कर बिहार जाने की तैयारी कर रहा था, उसी समय वह फिर से भाग गई. साथ ही, 12 साल का वह लड़का भी लापता है. यह मामला नोएडा के सेक्टर 58 के गांव बिशनपुरा का है. मंगलवार शाम, जब लड़की का परिवार शहर छोड़ने की तैयारी कर रहा था, वह मां और छोटी बहन को चकमा देकर भाग गई. उसके पिता उस समय ऑटो लेने गए हुए थे. पुलिस, जो पहले भी दो बार लड़की को ढूंढ चुकी है, अब फिर से उसकी तलाश में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: Ratan Tata Funeral: रतन टाटा को राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं, बड़ी 15 साल की और छोटी 12 साल की. करीब चार साल पहले वह अपनी बेटियों की पढ़ाई के लिए नोएडा आए थे और बिशनपुरा में किराए पर एक कमरा लिया. पति-पत्नी दोनों एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे थे और अपनी बेटियों की पढ़ाई का खर्चा उठा रहे थे. पिता के अनुसार, फरवरी 2024 में उनकी बड़ी बेटी पड़ोस में रहने वाली दो अन्य नाबालिग लड़कियों के साथ घर से भाग गई थी. पुलिस ने काफी तलाश के बाद उसे एक हफ्ते में वृंदावन से बरामद किया. वह घर से 50 हजार रुपये लेकर पहले जयपुर और फिर वृंदावन पहुंच गई थी.

इसे भी पढ़ें: भारत ने खो दिया सबसे प्रतिष्ठित बेटा, रतन टाटा के निधन पर अंबानी-अदाणी ने जताया शोक

पुलिस का कहना है कि करीब 15 दिन पहले भी यह लड़की पड़ोस के 12 वर्षीय लड़के के साथ लापता हो गई थी, जिसे काफी कोशिश के बाद वापस लाया गया. अब परिवार ने नोएडा छोड़कर दरभंगा लौटने का फैसला किया था. मंगलवार शाम को, जब पिता ऑटो लेने गए थे और पत्नी व छोटी बेटी घर का सामान पैक कर रही थीं, बड़ी बेटी एक बार फिर से चकमा देकर भाग गई. साथ ही, 12 वर्षीय पड़ोसी लड़का भी गायब है. माना जा रहा है कि इस बार भी वह उसे साथ ले गई है. एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने कहा कि लड़की को खोजने के लिए टीम गठित कर दी गई है, और जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version