भाजपा-शिवसेना के मीडिया वार पर विराम, शाम तक सुलह
मुंबई : भाजपा-शिवसेना के बीच सुलह की कोशिश अपना असर दिखा रहा है. संभावना है कि मंगलवार की शाम तक दोनों दलों का विवाद सुलझ जायेगा और सीटों के बंटवारे पर दोनों पार्टियां अंतिम रूप से राजी हो जायेंगी. एक सप्ताह से भी अधिक समय से दोनों पार्टियों के बीच चल रहे मीडिया वार पर […]
मुंबई : भाजपा-शिवसेना के बीच सुलह की कोशिश अपना असर दिखा रहा है. संभावना है कि मंगलवार की शाम तक दोनों दलों का विवाद सुलझ जायेगा और सीटों के बंटवारे पर दोनों पार्टियां अंतिम रूप से राजी हो जायेंगी. एक सप्ताह से भी अधिक समय से दोनों पार्टियों के बीच चल रहे मीडिया वार पर आज उस समय विराम लग गया, जब दोनों दलों के प्रदेश स्तरीय नेता 11 बजे दिन में एक साथ सीटों के मुद्दे पर बात करने के लिए बैठे. मीडिया के माध्यम से बातचीत करने पर भाजपा ने शिवसेना के प्रति मीडिया में ही नाराजगी जतायी थी.
इस बैठक के बाद शिवसेना नेता संजय राउत व भाजपा नेता विनोद तावड़े ने साझा प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि सीटों का विवाद शाम तक सुलझ जायेगा. नये फामरूले के तहत शिवसेना 151 सीटों पर, जबकि भाजपा 130 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. जबकि सात सीटें चार छोटे सहयोगियों आरएसपी, शेतकारी संगठन आदि को दी जायेंगी. हालांकि छोटे सहयोगियों ने भाजपा-शिवसेना के झगड़े पर नाराजगी जतायी है. उनका मानना है कि इन दो बड़ी पार्टियों के झगड़े में उनका हित मारा जा रहा है और ये दोनों उनके सीटों को ही अपने खाते में लेकर संतुष्ट होंगी. आरएसपी नेता रामदास अठावले ने कहा है कि वे चार-पांच सीटों से मानने वाले नहीं हैं. ज्ञात हो कि पहले चारों छोटे सहयोगियों को 18 सीटें देने की बात थी.
भाजपा नेता विनोद तावड़े ने बैठक के बाद मीडिया से कहा है कि वे इस मामले में अपने दूसरे सहयोगी दलों से बात करेंगे और संभावना है कि आज शाम तक कोई फामरूला आ जायेगा और सीटों के बंटवारे पर अंतिम सहमति बन जायेगी. उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम एक न्यूज एजेंसी के हवाले से यह खबर आयी थी कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा को सीटों के बंटवारे का नया फामरूला दिया है, जिसके तहत भाजपा को 126 सीटों का प्रस्ताव किया गया है.