जल्दी ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए शुरू होगी बायोमेट्रिक अंटेंडेस प्रणाली

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार के कर्मी ध्यान दें, जल्दी ही सरकार उनके लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली लागू करने वाली है. बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली से उन लोगों पर लगाम कसेगी, जो न तो समय पर कार्यालय आते हैं और न जाते हैं. सूचना प्रौद्योगिकी सचिव राम सेवक शर्मा ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 3:53 PM

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार के कर्मी ध्यान दें, जल्दी ही सरकार उनके लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली लागू करने वाली है. बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली से उन लोगों पर लगाम कसेगी, जो न तो समय पर कार्यालय आते हैं और न जाते हैं.

सूचना प्रौद्योगिकी सचिव राम सेवक शर्मा ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बॉयोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली इस माह के अंत तक पूरी तरह काम करने लगेगी. शर्मा ने बताया कि कर्मचारि यों की उपस्थिति की निगरानी एक वेबसाइट अटेंडेंस.जीओवी.इन के जरिये की जायेगी.

यह वेबसाइट माह के अंत तक पूर्ण रुप से चालू हो जाएगी. इस वेबसाइट के जरिये अधिक पारदर्शिता आने की उम्मीद है क्योंकि इसमें केंद्र सरकार के कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी तत्काल आधार पर मिल पाएगी.

इस नई हाजिरी प्रणाली में कर्मचारी विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक रीडिंग उपकरणों के जरिये दर्ज करा सकेंगे. इसके जरिये कर्मचारी अन्य केंद्रीय कार्याल यों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे जिससे उनकी आवाजाही पर निगाह रखी जा सकेगी.

अटेंडेंस वेब पोर्टल पर उपलब्ध सूचना के अनुसार कुल 163 केंद्र सरकार के संगठनों ने इसके लिए अपना पंजीकरण कराया है. फिलहाल केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में 1,816 बायोमेट्रिक उपकरण परिचालन में हैं. कुल पंजीकृत इस्तेमालकर्ताओं या कर्मचारियों की संख्या 43,000 है. इनमें से 18,262 आधार सत्यापित हैं.

Next Article

Exit mobile version