नयी दिल्ली: अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में मनी लांडरिंग के आरोप मे आज पहली गिरफ्तारी हुई है. प्रवर्तन निदेशालय ने 3,600 करोड़ रुपये अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाप्टर मामले में मंडल के पूर्व सदस्य गौतम खेतान को आज हिरासत में लिया गया है. खेतान की गिरफ्तारी गैरकानूनी तरीके की गयी कमाई को वैध दिखाने की कोशिश में की गयी है.
Advertisement
अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में गौतम खेतान गिरफ्तार
नयी दिल्ली: अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में मनी लांडरिंग के आरोप मे आज पहली गिरफ्तारी हुई है. प्रवर्तन निदेशालय ने 3,600 करोड़ रुपये अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाप्टर मामले में मंडल के पूर्व सदस्य गौतम खेतान को आज हिरासत में लिया गया है. खेतान की गिरफ्तारी गैरकानूनी तरीके की गयी कमाई को वैध दिखाने की कोशिश में की गयी […]
इस सौदे से 360 करोड रुपये के कथित कमीशन का पता लगाने का प्रयास कर रही जांच एजेंसी ने कल दिल्ली में खेतान के दो परिसरों पर तलाशी के बाद आज उसे गिरफ्तार किया. गौतम खेतान व्यवसायी के साथ साथ अधिवक्ता भी है.
ईडी के सूत्रों ने कहा, ‘‘ खेतान को मनी.लांडरिंग रोधी कानून के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. उससे मामले में विस्तृत पूछताछ की जानी है.’’ कल एजेंसी ने तलाशी के दौरान एक करोड रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किए थे और कुछ ‘महत्वपूर्ण’ वित्तीय दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया था. प्रवर्तन निदेशालय ने इस साल जुलाई में खेतान, पूर्व वायुसेना प्रमुख एस.पी. त्यागी और 19 अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज किया था.
खेतान चंडीगढ स्थित कंपनी एयरोमैट्रिक्स के निदेशक मंडल में था. हेलीकाप्टर सौदे के वित्तीय लेनदेन के लिए कथित तौर पर मुखौटा कंपनी के रुप में काम करने के लिए इस कंपनी का गठन किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement