डॉक्टर ने प्रसव का वीडियो बनाकर डाला सोशल मीडिया में,निलंबित

प्रसव के दौरान लिये गये वीडियो को सोशल नेटवर्क में डालना तीन डॉक्टरों को महंगा पड़ा. इन डॉक्टरों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने प्रसव के दौरान महिला का फोटो लेकर सोशल मीडिया में डाल दिया जिसके बाद उनपर कार्रवाई की गई. इससे पहले केरल हाईकोर्ट ने तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2014 12:11 PM

प्रसव के दौरान लिये गये वीडियो को सोशल नेटवर्क में डालना तीन डॉक्टरों को महंगा पड़ा. इन डॉक्टरों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने प्रसव के दौरान महिला का फोटो लेकर सोशल मीडिया में डाल दिया जिसके बाद उनपर कार्रवाई की गई. इससे पहले केरल हाईकोर्ट ने तीनों को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था.

कन्नूर जिले के चिकित्सा अधिकारी केजे रीना द्वारा स्वास्थ्य अधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद इन्हें निलंबत किया गया. घटना 18 जुलाई की है. कसारगोड जिले की रहने वाली एक महिला ने अस्पताल में एक साथ तीन बच्चे को जन्म दिया. जिसका वीडियों डॉक्टरों ने बनाया और सोशल मीडिया में डाल दिया.

इस वीडियो को पिछले कुछ दिनों से लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा था, जिसके कारण उसे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को मजबूर होना पड़ा. शिकायत के आधार पर पयनूर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और उसकी जांच शुरू की. इस मामले की जांच में रीना भी शामिल थीं.

हालांकि इस प्रकार का वीडियो लेने के लिए अमेरिका जैसे देश में स्वतंत्रता है लेकिन भारत में इसे अपराध के तौर पर देखा जाता है.

Next Article

Exit mobile version