मंगलयान की सफलता पर अमेरिका ने दी बधाई
नयी दिल्ली : अमेरिका ने मंगलयान की सफलता पर भारत को बधाई दी है. अपने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त करने के लिए अमेरिका ने भारत की तारिफ की है. गौरतलब हो कि मंगल पर मार्स ऑर्बिटर मिशन (एमओएम) के मंगल ग्रह की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित होने के साथ ही भारत अंतरिक्ष के […]
नयी दिल्ली : अमेरिका ने मंगलयान की सफलता पर भारत को बधाई दी है. अपने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त करने के लिए अमेरिका ने भारत की तारिफ की है. गौरतलब हो कि मंगल पर मार्स ऑर्बिटर मिशन (एमओएम) के मंगल ग्रह की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित होने के साथ ही भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में विशिष्ट देशों में शामिल हो गया है.
नयी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है, अमेरिकी दूतावास भारत और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को उनकी एमओएम से जुडी सफलता के लिए बधाई देता है. मंगल की कक्षा में प्रवेश करके भारत अंतरिक्ष तक पहुंचने वाले देशों के विशिष्ट समूह में शामिल हो गया है. इससे पहले अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मैवेन दल ने भी इसरो को इस मौके पर बधाई दी.