19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर मुक्त हुए नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला

काठमांडो : नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला कैंसर की बीमारी से पूरी तरह उबर गये हैं. फेफडे के कैंसर के निदान के बाद उन्होंने अमेरिका में रेडियोथेरेपी उपचार भी कराई थी. 75 वर्षीय नेपाली प्रधानमंत्री के इलाज से जुडे डाक्टरों ने उन्हें कैंसर मुक्त करार दिया है. इसकी जानकारी नेपाली कांग्रेस नेता लक्ष्मण घिमीरी ने […]

काठमांडो : नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला कैंसर की बीमारी से पूरी तरह उबर गये हैं. फेफडे के कैंसर के निदान के बाद उन्होंने अमेरिका में रेडियोथेरेपी उपचार भी कराई थी. 75 वर्षीय नेपाली प्रधानमंत्री के इलाज से जुडे डाक्टरों ने उन्हें कैंसर मुक्त करार दिया है. इसकी जानकारी नेपाली कांग्रेस नेता लक्ष्मण घिमीरी ने दी. उन्‍होंने बताया कि कोइराला अच्छी तरह स्वास्थ्यलाभ ले रहे हैं.

घिमीरी ने कहा, डाक्टरों ने कहा है कि उनमें अब कैंसर के कोई लक्षण नहीं हैं जो हमारे लिए एक अच्छी खबर है. तीन माह पहले कोइराला ने न्यूयार्क के स्लोआन कैटरिंग कैंसर सेंटर में फेफडे के कैंसर की सफल रेडियोथेरापी कराई थी.

कोइराला के प्रेस समन्वयक प्रकाश अधिकारी ने एक बयान में कहा, खून की जांच, सीने के सीटी स्कैन और पीईटी स्कैन की रिपोर्टों के विश्लेषण के बाद कोइराला के निजी फिजिशियन डॉ. करबीर नाथ योगी और कैंसर सेंटर के डॉ. मंजीत बैंस ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री पूरी तरह उबर चुके हैं.
अधिकारी का यह बयान सोमवार को फालोअप के लिए कोइराला के अस्पताल जाने के बाद आया.
नेपाली प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए न्यूयार्क गए हुए हैं. अधिकारी ने अपने बयान में बताया कि कोइराला के सीने पर जो धब्बा और घाव नजर आया था वह इलाज के बाद खत्म हो गया और अब उनकी सेहत अच्छी है. आठ साल पहले जीभ के कैंसर के निदान तक कोइराला नियमित सिगरेट पीते थे. सर्जरी कराने के बाद वह हर साल इलाज के लिए न्यूयॉर्क जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें