मुंबई में भाजपा-शिवसेना के बीच अहम बैठक, गंठबंधन पर अंतिम फैसला
मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना महागंठबंधन को लेकर आज मुंबई में बैठक चल रही है. इस बैठक में दोनों पार्टियों के बड़े नेता शामिल हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस अहम बैठक में आज गंठबंधन पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है. * भाजपा ने बैठक में दिया नया प्रस्ताव मुंबई में […]
मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना महागंठबंधन को लेकर आज मुंबई में बैठक चल रही है. इस बैठक में दोनों पार्टियों के बड़े नेता शामिल हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस अहम बैठक में आज गंठबंधन पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.
* भाजपा ने बैठक में दिया नया प्रस्ताव
मुंबई में जारी भाजपा-शिवसेना नेताओं की बैठक में भाजपा ने एक नया प्रस्ताव शिवसेना और घटक दलों के सामने रखा. नये फॉर्मूले के तहत भाजपा ने शिवसेना को 147, भाजपा को 127 और अन्य को 14 सीटे देने का प्रस्ताव दिया है. इससे पहले भाजपा ने शिवसेना को 151 और खुद को 127 सीटें दिये जाने का प्रस्ताव पेश किया था.
* कम सीटें दिये जाने से घटक दल नाराज
महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गंठबंधन में जारी गतिरोध के बीच अब घटक दलों ने भी नाराजगी जाहिर की है. घटक दलों की नाराजगी के पीछे कम सीटों का मिलना बताया जा रहा है.