महाराष्‍ट्र विस चुनाव:कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी,टूट सकता है कांग्रेस-एनसीपी गंठबंधन

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की है. इसमें 118 उम्मीदवारों के नाम हैं. इन नामों में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उनके कैबिनेट के कई अन्य सहयोगियों के नाम भी शामिल हैं. 15 अक्तूबर को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2014 6:49 AM

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की है. इसमें 118 उम्मीदवारों के नाम हैं. इन नामों में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उनके कैबिनेट के कई अन्य सहयोगियों के नाम भी शामिल हैं. 15 अक्तूबर को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने इन दिग्गजों की लिस्ट देर रात जारी की.

सीट को लेकर एनसीपी और कांग्रेस में रार जारी है. इसके पहले कांग्रेस के द्वारा लिस्ट जारी किये जाने के बाद दोनों में दूरियां और बढ़ने के आसार हैं. कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा ऐसे समय की गयी है जब शरद पवार की राकांपा के साथ सीट साझेदारी पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. वर्तमान में राज्य विधान परिषद के सदस्य चव्हाण को उनके गृह जिला सतारा में कराद दक्षिण सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. उनके कैबिनेट के कई सहयोगी तथा वरिष्ठ नेताओं का सूची में नाम है जिनमें कुदाल से प्रचार कमेटी प्रमुख नारायण राणे, शिरडी से राधाकृष्ण विखे पाटिल, सांगमनेर से बालासाहेब थोराट हैं.

लोकमान्य तिलक के प्रपौत्र रोहित दीपक तिलक को कांग्रेस ने पुणो शहर की कस्बा पेठ से उम्मीदवार बनाया है. पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के पुत्र अमित देशमुख और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे की पुत्री प्रणोति शिन्दे को क्रमश: लातूर और शोलापुर से चुनाव मैदान में उतारा गया है. हालांकि नामांकन दाखिल करने के अंतिम तिथि 27 सितम्बर है, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अभी तक सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाये हैं. राज्य में विधान सभा की कुल 288 सीटें हैं.

Next Article

Exit mobile version