मंगलयान ने भेजी मंगल की पहली तस्वीर
नयी दिल्ली: मंगलयान ने आज मंगल ग्रह से पहली तस्वीर भेजी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह तस्वीर मंगल से करीब 7.3 किमी दूर से ली गई है. गौरतलब है कि मंगलयान कल ही मंगल की कक्षा में पहुंचा था. इसरो के मंगलयान की सफलता से भारत विश्व का चौथा और एशिया का पहला देश […]
नयी दिल्ली: मंगलयान ने आज मंगल ग्रह से पहली तस्वीर भेजी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह तस्वीर मंगल से करीब 7.3 किमी दूर से ली गई है. गौरतलब है कि मंगलयान कल ही मंगल की कक्षा में पहुंचा था.
इसरो के मंगलयान की सफलता से भारत विश्व का चौथा और एशिया का पहला देश बन गया है जिसने मंगल मिशन में सफलता हासिल की है. मंगलयान मंगल ग्रह की गतिविधियों पर नजर रखकर वहां के रहस्य का पता लगायेगा. कई शोधों से यह बात सामने आई है कि मंगल ग्रह का धरती पर जीवन के क्रमिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है.
इसलिए यह अभियान भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. अमेरिका का मंगल मिशन छह बार फेल हो चुका था वहीं चीन से इसमें अभी तक सफलता हासिल नहीं की है.