मोदी ने मां जगदंबा से मांगा गरीबों की सेवा का आशीर्वाद
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवरात्रि के पावन अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां जगदंबा हमें गरीब से गरीब की सेवा के लिए प्रेरित करती रहें. अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, नवरात्रि के मंगल पर्व के इस शुभारंभ पर, मैं सभी को बधाई देता हूं. हम मां […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवरात्रि के पावन अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां जगदंबा हमें गरीब से गरीब की सेवा के लिए प्रेरित करती रहें.
अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, नवरात्रि के मंगल पर्व के इस शुभारंभ पर, मैं सभी को बधाई देता हूं. हम मां जगदंबा के समक्ष नतमस्तक होते हैं और उनसे आशीर्वाद मांगते हैं.
मां जगदंबा हमारे जीवन को शक्ति, खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य से समृद्ध करें और वे हमें गरीब से गरीब व्यक्ति की सेवा के लिए प्रेरित करती रहें. नवरात्रि की पावन अवधि की शुरुआत आज से हुई है और ये 2 अक्तूबर तक चलेगी.