पीएम मोदी ने देखी मॉम से भेजी गयी मंगल ग्रह की पहली तस्वीर
नयी दिल्ली: मंगल की कक्षा में स्थापित होने की ऐतिहासिक सफलता के बाद मार्स ऑर्बिटर मिशन द्वारा वहां से भेजी गई लाल ग्रह की पहली तस्वीरें इसरो के वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की. इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के चेयरमैन के. राधाकृष्णन और इसरो के वैज्ञानिक सचिव वी. कोटेश्वर प्रधानमंत्री को तस्वीरें […]
नयी दिल्ली: मंगल की कक्षा में स्थापित होने की ऐतिहासिक सफलता के बाद मार्स ऑर्बिटर मिशन द्वारा वहां से भेजी गई लाल ग्रह की पहली तस्वीरें इसरो के वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की.
इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के चेयरमैन के. राधाकृष्णन और इसरो के वैज्ञानिक सचिव वी. कोटेश्वर प्रधानमंत्री को तस्वीरें भेंट करने दिल्ली आए.
इस पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि इसरो के वैज्ञानिकों के दल ने मंगलयान से भेजी गई पहली तस्वीरें आज भेंट कीं. इससे पहले इसरो ने अपने ट्वीटर हैंडल पर मंगल ऑर्बिटर द्वारा भेजी गई तस्वीरों को लगाया और ट्वीट किया.
मंगल की पहली तस्वीरें, 7300 किलोमीटर की उंचाई से और 376 मीटर आकाशीय रिजोल्यूशन से. वहां का नजारा सुंदर है. प्रधानमंत्री ने इस पर ट्वीट किया कि हां, मैं सहमत हूं. नजारा सचमुच सुंदर है. भारत के इस मंगलयान ने लाल ग्रह की कक्षा में जब प्रवेश किया तो उन यादगार लम्हों का गवाह बनने के लिए प्रधानमंत्री बेंगलूर स्थित इसरो के परिसर में मौजूद थे.