भाजपा ने महाराष्‍ट्र में राष्‍ट्रपति शासन की मांग की

मुंबई : महाराष्‍ट्र भाजपा ने महाराष्‍ट्र में एनसीपी से गंठबंधन टूटने के बाद अल्‍पमत में आयी कांग्रेस सरकार को हटाकर राष्‍ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. भाजपा ने राज्‍यपाल से मांग की है कि एनसीपी के अलग होने के बाद अल्‍वमत में आयी कांगेस सरकार को हटाकर प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन लगा दिया जाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 2:37 PM

मुंबई : महाराष्‍ट्र भाजपा ने महाराष्‍ट्र में एनसीपी से गंठबंधन टूटने के बाद अल्‍पमत में आयी कांग्रेस सरकार को हटाकर राष्‍ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. भाजपा ने राज्‍यपाल से मांग की है कि एनसीपी के अलग होने के बाद अल्‍वमत में आयी कांगेस सरकार को हटाकर प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन लगा दिया जाये.

इधर एनसीपी ने कल रात कांग्रेस से समर्थन वापसी की घोषणा करने के बाद राज्‍यपाल चिन्‍नास्‍वामी विद्यासागर राव से मुलाकात कर समर्थन वापसी का पत्र सौंपा था. इसके बाद पृथ्‍वीराज चव्‍हान की नेतृत्‍व वाली प्रदेश सरकार अल्‍पमत में आ गयी है.

भाजपा ने ताजा उदाहरण दिया कि हाल ही में आंध्रप्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद भी अलपमत की सरकार को हटाकर वहां राष्‍ट्रपति शासन लगाया गया था. राज्‍यपाल ने महाधिवक्‍ता से इस संबंध में राय मांगी है.

Next Article

Exit mobile version