गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति,सीएम चह्वाण ने दिया इस्तीफा

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. दोपहर में वे राज्यपाल से मिले थे, उसके बाद शाम में खबर आयी कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बाद में राजभवन ने भी इसकी पुष्टि कर दी. गुरुवार को एनसीपी ने कांग्रेस से गंठबंधन तोड़ने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 6:54 PM
मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. दोपहर में वे राज्यपाल से मिले थे, उसके बाद शाम में खबर आयी कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बाद में राजभवन ने भी इसकी पुष्टि कर दी. गुरुवार को एनसीपी ने कांग्रेस से गंठबंधन तोड़ने के बाद राज्यपाल से मिल कर समर्थन वापस ले लिया था. जानकार बता रहे हैं कि चह्वाण ने अपने पद से इस्तीफा अपनी सरकार के अल्पमत में आने के कारण दिया.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. शनिवार को नामांकन का आखिरी दिन है. 15 अक्तूबर को राज्य में मतदान होना है. इस बीच सीटों के बंटवारे के बीच कांग्रेस व उसकी सहयोगी एनसीपी के बीच विवाद काफी बढ़ गया था, जिसके बाद एनसीपी ने कल गंठबंधन तोड़ने के साथ ही अपना समर्थन सरकार से वापस ले लिया.
राज्यपाल के विवेक पर फैसला निर्भर मुख्यमंत्री चह्वाण के इस्तीफे के बाद अब राज्यपाल व केंद्र सरकार के अगले कदम को लेकर अटकलबाजियों का दौर शुरू हो चुका है. राज्यपाल चाहें तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए सिफारिश कर सकते हैं या फिर कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में चह्वाण को काम करने की अनुमति दे सकते हैं. चूंकि अगले तीन सप्ताह में राज्य में नयी विधानसभा गठित हो जानी है, ऐसे में इस विकल्प को अपनाया जा सकता है.
चह्वाण ने क्यों दिया इस्तीफा
पृथ्वीराज चह्वाण की छवि एक साफ-सुथरे राजनेता की है. माना जाता है कि वे राजनीति में मूल्यों का पालन करते हैं. इसलिए उन्होंने अपनी स्वच्छ छवि को बचाने के लिए ही सीएम पद से इस्तीफा दिया. हालांकि विरोधी इस कदम को चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश बता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version