अहमदाबाद :हमारे समाज में कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं,जो मिसाल बन जाती हैं. ऐसी ही एक घटना हुई है गुजरात के पोरबंदर में. यहां भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने अपनी विधवा बहू की दूसरी शादी करायी है.
इससे भी अनोखी बात तो यह है कि उस सांसद विट्ठल रादडि़या ने अपनी बहू को शादी में 100 करोड़ की संपत्ति भी दी है. गौरतलब है कि सांसद विट्ठल के पुत्र का कुछ महीने पहले निधन हो गया था. बेटे के निधन के बाद सांसद ने अपनी बहू मनीषा की दोबार शादी करा दी है.
विट्ठल के बेटे कल्पेश की सात महीने पहले मौत हो गयी थी. उसके बाद से ही विट्ठल अपनी बहू की दोबारा शादी कराना चाहते थे. उन्होंने इसके लिए प्रयास किया और अपनी बहू मनीषा की शादी राजकोट के जमकांदोरना में हार्दिक चोवाटिया से तय कर दी. विट्ठल ने अपनी बहू को कन्यादान के तौर पर 100 करोड़ की संपत्ति देकर मिसाल कायम किया है.
विट्ठल के इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है. उनके एक दोस्त ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विट्ठल के इस कदम से लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी. उनकी बहू मनीषा के होने वाले पति हार्दिक रादडि़या सूरत विट्ठल के एक अन्य बेटे जेतपुर से बीजेपी विधायक हैं और गुजरात सरकार में पर्यटन राज्य मंत्री हैं. मनीषा की दो बेटियां भी है.
इस शादी से समाज को यह संदेश मिला है कि अगर इंसान कुछ अच्छा करना चाहे, तो उसकी राह में बाधा नहीं आ सकती है. आज भी हमारे समाज में एक स्री की दुबारा शादी होना बहुत मुश्किल है, वह भी तब जबकि वह विधवा हो उसके दो बच्चे भी हों. भाजपा सांसद ने जो पहल की है, उसकी सराहना करना जरूरी है.