कश्मीर समस्या का हल भारत, पाक और बांग्लादेश एक हों:काटजू

नयी दिल्ली: प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने अपने ब्लॉग में भारत को एकीकृत करने की बात कही. काटजू ने यह सुझाव पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्ववारा संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे को उठाने के बाद दिया है. काटजू ने अपने बयान में कहा कि कश्मीर की समस्या का समाधान है कि सेक्युलर, मजबूत, और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2014 12:01 PM

नयी दिल्ली: प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने अपने ब्लॉग में भारत को एकीकृत करने की बात कही. काटजू ने यह सुझाव पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्ववारा संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे को उठाने के बाद दिया है.

काटजू ने अपने बयान में कहा कि कश्मीर की समस्या का समाधान है कि सेक्युलर, मजबूत, और आधुनिक सोच वाली सरकार के नेतृत्व में भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश एकीकृत हों.
काटजू ने कहा कि ऐसा तभी हो सकता है जब इसका नेतृत्व धार्मिक कट्टरता से मुक्त सरकार करे और इस तरह की चीजों को खत्म कर सके. इसके अलावा इस समस्या का सामना करने का कोई रास्ता नहीं है.
काटजू ने पाकिस्तान के देश होने पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान कोई देश नहीं है. काटजू ने पाकिस्तान को फर्जी बताते हुए कहा कि यह अंग्रेजों की देन है जिसे हिंदू और मुस्लिमों को लड़ाने के लिए बांटा गया था. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने ऐसा इसलिए किया ताकि भारत चीन की तरह औद्योगिक रूप से मजबूत देश न बन सके.
काटजू ने कहा कि पाकिस्तान जिन पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और उत्तर-पश्चिमी सीमांत राज्योंराज्यों से ही तो मिलकर बना है वो कभी अशोक, अकबर और ब्रिटिश के समय तक भारत में ही शामिल है.
उन्होंने कहा कि 1857 के विद्रोह में हिदू मुस्लिम दोनों साथ लडे़ थे. इस विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने हिंदू और मुस्लिमों को बांटने की कोशिश की और फूट डालो राज करो की नीति अपनाई.

Next Article

Exit mobile version