राजनाथ ने की कैबिनेट की अध्यक्षता, महाराष्ट्र में लगेगा राष्ट्रपति शासन
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर है. उनकी अनुपस्थिति में हुई कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की. यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण रही. इस बैठक में राजनाथ की अध्यक्षता ने मंत्रिमंडल में नंबर दो पर अपनी जगह बना ली, तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र में पृथ्वीराज चव्हाण के […]
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर है. उनकी अनुपस्थिति में हुई कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की. यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण रही.
इस बैठक में राजनाथ की अध्यक्षता ने मंत्रिमंडल में नंबर दो पर अपनी जगह बना ली, तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र में पृथ्वीराज चव्हाण के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति शासन लगाने पर फैसला ले लिया गया. महाराष्ट्र के राज्यपाल ने केंद्र को राष्ट्रपति शासन लगाने की संस्तुति की थी. सोमवार को होने वाले भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआइ) के शपथ ग्रहण समारोह में भी राजनाथ सिंह ही सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे.
मंत्रिमंडल पर दो नंबर की स्थिति पर कई महीनों से सवाल खड़ा था. इससे पहले जब प्रधानमंत्री विदेश दौर पर थे, तो कैबिनेट की बैठक बुलाने की आवश्यकता नहीं थी लेकिन इस बार महाराष्ट्र की राजनीति में उथल पुलथ के कारण यह बैठक जरूरी हो गयी. अचानक लिया गया कैबिनेट की बैठक का फैसला इसलिए महत्वपू्र्ण हो गया क्योंकि महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव द्वारा पृथ्वीराज चव्हारण का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया. इस फैसले के बाद महाराष्ट्र पर फैसला लेना बेहद अहम हो गया. राजनाथ दिल्ली से बाहर थे जैसे ही राजनाथ दिल्ली पहुंचे कैबिनेट की बैठक का फैसला लिया गया और महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन का फैसला ले लिया गया.