जयललिता कैदी नंबर 7402, कैसी कटी रात

नयी दिल्लीः आय से अधिक संपत्ति के मामले में जयललिता को चार साल की सजा सुनायी गयी है. इसके साथ ही उन पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. उन्हें वीवीआईपी सेल में रखा गया है. उनके सेल में जरूरी सुविधाएं मौजुद है फिर भी जयललिता के लिए जेल में रात काटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2014 10:06 AM

नयी दिल्लीः आय से अधिक संपत्ति के मामले में जयललिता को चार साल की सजा सुनायी गयी है. इसके साथ ही उन पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. उन्हें वीवीआईपी सेल में रखा गया है. उनके सेल में जरूरी सुविधाएं मौजुद है फिर भी जयललिता के लिए जेल में रात काटना इतना आसान नहीं था. वह पूरी रात ठीक से सो नहीं पायी.

अदालत ने तमलिनाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दे दिया. जयललिता की पहली रात जेल में कैसी कटी. हालांकि इससे पहले भी उन्हें जेल में कई रातें काटनी पड़ी है. जयललिता को इस बार वीवीआईपी सेल में रखा गया है. उनका सेल नंबर 23 है और उनका कैदी नंबर 7402. जयललिता का कमरा महिला कैदियों के आगे है. उन्हें इस सेल में जरूरी सुविधाएं दी जा रही है उनके कमरे में फैन लगा है और अटैच बाथरुम भी है. उन्हें पहनने के लिए सफेद साड़ी दी गयी है. उन्हें खाने में चावल, रोटी दी गयी लेकिन उन्होंने खाना खाने से इनकार कर दिया और फल खाने की मांग की. उनके साथ दोषी पायी गयी शशिकला और सुधाकरन को 7403 और 7404 कैदी नंबर दिया गया है. शशिकला को जिस सेल में रखा गया है वहीं सुभा भी जिस पर सॉफ्टवेयर इंजिनियर की हत्या का आरोप है.
सूत्रों के अनुसार जेल में रखने से पहले जयललिता की मेडिकल जांच की गयी और उन्हें जेल के नियमों से अवगत कराया गया. जयललिता ने मेडिकल जांच के वक्त कई शिकायतें की उन्होंने पूछा कि उनकी मेडिकल जांच क्यूं की जा रही है. उन्हें कड़ी सुरक्षा वाले वीवीआईपी सेल में रखा गया है जहां उनपर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस जेल में दो वीवीईपी सेल है जहां कड़ी सुरक्षा होती है. इसके अलावा पांच वीआईपी सेल है जहां कई मंत्री रह चुके है.

Next Article

Exit mobile version