शहीद हेमंत करकरे की पत्नी का निधन, गरीबों के लिए दान किये अंग
मुंबई :मुंबई के 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए चर्चित आइपीएस अधिकारी व मुंबई एटीएस के चीफ हेमंत करकरे की पत्नी कविता करकरे का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. ब्रेन हैम्ब्रेज के बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में आज सुबह भर्ती कराया गया था. जहां डाक्टरों ने बाद में उन्हें ब्रेन डेड […]
मुंबई :मुंबई के 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए चर्चित आइपीएस अधिकारी व मुंबई एटीएस के चीफ हेमंत करकरे की पत्नी कविता करकरे का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. ब्रेन हैम्ब्रेज के बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में आज सुबह भर्ती कराया गया था. जहां डाक्टरों ने बाद में उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था.कविता के बच्चों ने उनके माता के अंगदान का फैसला लिया है. सूत्रों के अनुसार कविता के शरीर के अंगों को दान करने की योजना है. आवश्यकतानुसार गरीब मरीजों को अंग दान किये जायेंगे.
पूर्व में सूत्रों ने बताया था कि मुंबई में हुए 26/11 के हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे की पत्नी कविता करकरे अस्पताल में भरती हैं और उनकी स्थिति गंभीर है. हेमंत महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते के प्रमुख थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार कविता करकरे का ब्रेन हेमरेज हुआ था.कविता करकरे को ब्रेन हेमरेज होने के बाद हिंदुजा अस्पताल में भरती कराया गया था.
कौनथेहेमंत करकरे
हेमंत करकरे महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते के प्रमुख थे. वर्ष 2008 में जब मुंबई पर 26/11 को हमला हुआ था, तो वे आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए शहीद हो गये थे. 26/11 के हमले में हेमंत करकरे कामा अस्पताल के निकट रात को मारे गये थे. उनके साथ जो अन्य पुलिसकर्मी शहीद हुए उनमें एडिशिनल पुलिक कमिशनर अशोक कामते और सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विजय सालस्कर शामिल हैं.देश के लिए उनके योगदान को सम्मान देने के लिए सरकार ने उन्हें अशोक चक्र सम्मान दियाहै. हेमंत करकरे 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी थे.