24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी का मेडिसन स्क्वायर में भाषण,सोशल मीडिया में नेताओं की प्रतिक्रिया

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राष्ट्रमहासभा में दिये गये भाषण की चर्चा जोरों पर है. इस भाषण में सबसे खास बात रही की उन्होंने हिंदी में भाषण दिया. भारत में भी इसे लेकर चर्चा जोरों पर हुई. भाजपा ने इसे एतिहासिक बताया, तो वहीं कांग्रेस के कई नेताओं ने कहा, भाषण और बेहतर […]

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राष्ट्रमहासभा में दिये गये भाषण की चर्चा जोरों पर है. इस भाषण में सबसे खास बात रही की उन्होंने हिंदी में भाषण दिया. भारत में भी इसे लेकर चर्चा जोरों पर हुई. भाजपा ने इसे एतिहासिक बताया, तो वहीं कांग्रेस के कई नेताओं ने कहा, भाषण और बेहतर हो सकता था.

लेकिन उन्होंने लगे हाथों यह भी कह दिया कि हम प्रधानमंत्री के भाषण का विरोध नहीं करना चाहते. अब नरेंद्र मोदी के मेडिसन स्क्वायर में भाषण पर चर्चा होने लगी है. कई दिग्गज नेता सोशल नेटवर्किंग साइट पर मोदी के मेडिसन स्क्वायर में दिये गये भाषण पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि सिर्फ राजनेता ही नहीं बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी बयान को सराहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरुपम ने मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विट किया, इसरो ने मंगलयान भेजने में सात रुपये प्रति किमी के हिसाब से खर्च किया, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे में लगभग सात लाख यूएस डालल खर्च कर दिए. नरेंद्र मोदी को ये बात अपने चाहने वालों को बतानी चाहिए.

भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने भी मेडिसन स्कवायर के भाषण की जमकर तारीफ की भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा लोगों के सामने एक नयी सोच रखते है और यही उनकी खासियत है. उनमें हमेशा लोगों को कुछ नया देने और नयी सोच को पेश करने की ललक होती है. जिस तरह से अमेरिका के मेडिसन स्क्वायर में भारत माता की जय के नारे गूंजे है उससे साफ होता है कि वहां जो भारतीय रहते है उनमें देशभक्ति की भावना कूट- कूट कर भरी है. दूसरी तरफ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी भाषण की जमकर तारीफ की है. मेडिसन स्क्वायर में "मेक इन इण्डिया "का महापर्व ……साबरमती के लाल तूने कर दिया कमाल……..अभी तो ये अगंड़ाई है….. इसके अलावा उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में दिये गये भाषण की भी जमकर तारीफ की.

भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने भी नरेंद्र मोदी के बयान को काबिले तारीफ बताया है. उन्होंने बयान को शानदार बताते हुए कहा कि वहां मौजुद लोगों को यह यकीन हो गया होगा कि उनके सपनों का भारत बनना अब असंभव नहीं है. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन ने भी बायन को बेजोड़ बताया है. उनकी देश सेवा के प्रति प्रतिबध्ता उनके सपने, मुद्दे सभी को उन्होंने अपने भाषण में बताया

बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी ने भी प्रधानमंत्री के बयान की जमकर तारीफ की है. उन्होंने प्रधानमंत्री को सलाम करते हुए लिखा है मेडिसन स्क्वायर में नरेंद्र मोदी का भाषण शानदार था. उन्होंने यहां दोस्ताना माहौल बनाते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कह दी.

कुल मिलाकर सोशल मीडिया से लेकर विदेश- भारतीय मीडिया पर नरेंद्र मोदी छा गये है. विदेशी मीडिया नरेंद्र मोदी के विजन की तारीफ कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को मिले करारे जवाब की भारत तारीफ कर रहा है तो अमेरिका में रहे है प्रवासी नरेंद्र मोदी के सोच की तारीफ कर रहे हैं. अपने भाषण में भी नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया कि उनके सपनों का भारत बनाना असंभव नहीं है. उन्होंने मेडिसन स्क्वायर में मंगल अभियान से लेकर भारतीय को घर देने तक की चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें