मोदी का मेडिसन स्क्वायर में भाषण,सोशल मीडिया में नेताओं की प्रतिक्रिया
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राष्ट्रमहासभा में दिये गये भाषण की चर्चा जोरों पर है. इस भाषण में सबसे खास बात रही की उन्होंने हिंदी में भाषण दिया. भारत में भी इसे लेकर चर्चा जोरों पर हुई. भाजपा ने इसे एतिहासिक बताया, तो वहीं कांग्रेस के कई नेताओं ने कहा, भाषण और बेहतर […]
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राष्ट्रमहासभा में दिये गये भाषण की चर्चा जोरों पर है. इस भाषण में सबसे खास बात रही की उन्होंने हिंदी में भाषण दिया. भारत में भी इसे लेकर चर्चा जोरों पर हुई. भाजपा ने इसे एतिहासिक बताया, तो वहीं कांग्रेस के कई नेताओं ने कहा, भाषण और बेहतर हो सकता था.
लेकिन उन्होंने लगे हाथों यह भी कह दिया कि हम प्रधानमंत्री के भाषण का विरोध नहीं करना चाहते. अब नरेंद्र मोदी के मेडिसन स्क्वायर में भाषण पर चर्चा होने लगी है. कई दिग्गज नेता सोशल नेटवर्किंग साइट पर मोदी के मेडिसन स्क्वायर में दिये गये भाषण पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि सिर्फ राजनेता ही नहीं बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी बयान को सराहा है.
#ISRO spends INR 7/Km for #Mangalyaan#Modi spends 700,000 USD to tell this to fellow Indians in US 🙂#ModiAtMadison pic.twitter.com/68QMZzr2BK
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) September 28, 2014
मेैडिसन स्क्वायर में "मेक इन इण्डिया "का महापर्व ……साबरमती के लाल तूने कर दिया कमाल……..अभी तो ये अगंड़ाई है…….
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) September 28, 2014
Great speech- his committment to serve the nation, his dream, issues to be resolved- all narrated with elan. @narendramodi #ModiAtMadison
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) September 28, 2014
SALAAM! PM @narendramodi's visionary Madison SQ Garden speech was brilliant, friendly, witty & masterful. #ModiAtMadison
— KABIR BEDI (@iKabirBedi) September 28, 2014