जयललिता ने पनेरसेल्वम पर जताया भरोसा,आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
चेन्नई : ओ पनेरसेल्वम आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कुर्सी छोड़ने के बाद जयललिता ने बागडोर वित्त मंत्री ओ पनेरसेल्वम को सौंपने का फैसला लिया है. इसकी घोषणा रविवार दोपहर में अन्नाद्रमुक विधायक दल की हुई बैठक के बाद लिया गया. इससे पहले भी जयललिता पनेरसेल्वम पर भरोसा जता चुकीं हैं. सुप्रीम […]
चेन्नई : ओ पनेरसेल्वम आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कुर्सी छोड़ने के बाद जयललिता ने बागडोर वित्त मंत्री ओ पनेरसेल्वम को सौंपने का फैसला लिया है. इसकी घोषणा रविवार दोपहर में अन्नाद्रमुक विधायक दल की हुई बैठक के बाद लिया गया.
इससे पहले भी जयललिता पनेरसेल्वम पर भरोसा जता चुकीं हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 2001 में जब उन्हें मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था उस वक्त भी उन्होंने पनेरसेल्वम को राज्य की कमान सौंपी थी.पनेरसेल्वम को अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता का काफी करीबी माना जाता है. हालांकि चेन्नई में यह अटकलबाजी की जा रही थी कि राज्य की पूर्व मुख्य सचिव और भरोसेमंद शीला बालकृष्णन को भी जयललिता की स्वीकृति से विधायक दल अपना नेता चुन सकता है.
जयललिता कैबिनेट में पनेरसेल्वम वित्तमंत्री की जिम्मेवारी संभाल रहे थे. 1951 में जन्मे पनेरसेल्वम किसान परिवार से आते हैं और वे पहले चाय की दुकान चलाया करते थे. उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता की भी जिम्मेवारी निभायी है. वे पूर्व में पेरीकुल्लम नगर निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2001 में ही वे विधायक बनने के बाद राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री बने थे.