जापान के ज्वालामुखी विस्फोट पीड़ितों के लिए मोेदी ने जताया दुख
टोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य जापान के नगानो शहर के माउंट ओंटेक में हुए ज्वालामुखी विस्फोट को दुखद खबर बताया और कहा कि वे पीड़ितों के लिए प्रार्थना करेंगे. इस ज्वालामुखी विस्फोट में 4 लोग मारे गए हैं हालांकि इससे पहले 31 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही थी.मोदी ने ट्विटर […]
टोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य जापान के नगानो शहर के माउंट ओंटेक में हुए ज्वालामुखी विस्फोट को दुखद खबर बताया और कहा कि वे पीड़ितों के लिए प्रार्थना करेंगे.
इस ज्वालामुखी विस्फोट में 4 लोग मारे गए हैं हालांकि इससे पहले 31 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही थी.मोदी ने ट्विटर में इस घटना पर दुख जताया और कहा कि वे ज्वालामुखी विस्फोट से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
News of a volcanic eruption at Mount Ontake in Japan is quite saddening. My prayers with the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2014
सूत्रों के मुताबिक बचाव कार्य में 500 से अधिक लोग लगे हुए हैं ताकि मलबे में दबे लोगों को ढूंढा जा सके. इस घटना में 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ज्वालामुखी विस्फोट से चारों और धुंआ और राख फैल गया था जिसमें कई लोग फंस गए थे.
इससे पहले रविवार को बचाव कर्मियों को जहरीली गैस के फैलाव के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पडा़ था. ओटेंक जापान का दूसरा ऐसा ज्वालामुखी है जो सक्रिय है.