चाय वाला पीएम के बाद तमिलनाडु में चाय वाला सीएम
चेन्नई : तमिलनाडु के नये मुख्यमंत्री के रूप में ओ पन्नीरसेल्वम ने आज शपथ ली. अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता की इच्छा के अनुरूप रविवार को पार्टी विधायकों ने बैठक कर उन्हें अपना नेता चुना था. वे राज्य में जयललिता की जगह लेंगे. वे राज्य कैबिनेट में अबतक मंत्री थे. वे पूर्व में 2001 में भी […]
चेन्नई : तमिलनाडु के नये मुख्यमंत्री के रूप में ओ पन्नीरसेल्वम ने आज शपथ ली. अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता की इच्छा के अनुरूप रविवार को पार्टी विधायकों ने बैठक कर उन्हें अपना नेता चुना था. वे राज्य में जयललिता की जगह लेंगे. वे राज्य कैबिनेट में अबतक मंत्री थे. वे पूर्व में 2001 में भी ऐसी ही परिस्थितियों में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. उस समय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जयललिता को मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था.
किसान परिवार से आने वाले पन्नीरसेल्वम पहले चाय की दुकान चलाते थे. उनकी चाय की दुकान अब भी परिवार के लोग चलाते हैं. ओपीएस के नाम से मशहूर पन्नीरसेल्वम बोडिनायकन्नूर विधानसभा सीट से विधायक हैं. 12वीं तक की कक्षा तक उन्होंने शिक्षा पायी और स्नातक की पढ़ाई उन्हें बीच में ही छोड़नी पड़ी.
वे पहले पेरियाकुलम नगर निगम के अध्यक्ष थे. 2001 में पहली बार वे विधायक चुने गये और जयललिता सरकार में लोक निर्माण मंत्री बने. थेवार समुदाय से आने वाले इस नेता को पार्टी प्रमुख जयललिता का काफी करीबी माना जाता है. 2006 में अन्नाद्रमुक की हार के बाद वे राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के भी पद पर रहे थे. 23 सदस्यीय राज्य विधानसभा में उनकी पार्टी के पास फिलहाल 150 विधायक हैं और सरकार को कोई खतरा नहीं है. ध्यान रहे कि जयललिता की पार्टी लोकसभा में अभी भाजपा, कांग्रेस के बाद 37 सांसदों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है.