अम्मा के लिए मुख्यमंत्री व मंत्रियों की आंखों में आ गये आंसू
चेन्नई : तमिलनाडु के नवनियुक्त मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम की आंखों में शपथ ग्रहण के दौरान आंसू आ गये. उनके साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में शपथ ले रहे 32 मंत्रियों में से भी कई अन्य रो पड़े. जानकारों का मानना है कि मुख्यमंत्री व मंत्रियों की आंखों में यह आंसू जेल में बंद […]
चेन्नई : तमिलनाडु के नवनियुक्त मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम की आंखों में शपथ ग्रहण के दौरान आंसू आ गये. उनके साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में शपथ ले रहे 32 मंत्रियों में से भी कई अन्य रो पड़े. जानकारों का मानना है कि मुख्यमंत्री व मंत्रियों की आंखों में यह आंसू जेल में बंद पार्टी सुप्रीमो जे जयललिता के लिए आया.
जयललिता का स्नेह हमेशा इन नेताओं को मिलता रहा है और उनसे उनकी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक अपार प्रेम करते हैं. पर, आज जब ये सब शपथ ग्रहण कर रहे थे, तो उनकी अम्मा आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार वर्ष के कारावास की सजा भुगत रही हैं. इस कारण उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.
मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम का पार्टी प्रमुख से विशेष लगाव है. पूर्व में भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पद छोड़ने पर जयललिता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था. इस बार भी उन्हीं पर जयललिता ने भरोसा जताया था. जब वे पहली बार विधायक बने तब कुछ ही महीनों में उन्हें जयललिता ने मुख्यमंत्री बनवा दिया था.