भाजपा ने जतायी आशंका, सारधा के मालिक की जान खतरे में

कोलकाता : भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख कर सारधा ग्रुप के प्रमुख सुदीप्त सेन और तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष की जान पर खतरे की आशंका जताते हुए मांग की है कि उनके लिए सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जाएं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2014 7:50 PM

कोलकाता : भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख कर सारधा ग्रुप के प्रमुख सुदीप्त सेन और तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष की जान पर खतरे की आशंका जताते हुए मांग की है कि उनके लिए सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जाएं.

सिन्हा ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘मैंने राजनाथ सिंह जी को एक पत्र लिख कर मांग की है कि सारधा ग्रुप के प्रमुख सुदीप्त सेन, तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष और कुछ नामों का खुलासा करने वाले आसिफ खान की सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जाएं. हमारा मानना है कि उनकी जान को खतरा है.’’

सिन्हा ने कहा कि घोष को सभी राज खोल देने चाहिए और चिटफंड घोटाले में शामिल नामों का खुलासा करना चाहिए. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कुणाल घोष को किसी से नहीं डरना चाहिए. उन्हें सारधा चिटफंड घोटाले में शामिल सभी नामों का खुलासा कर देना चाहिए.’’

Next Article

Exit mobile version