डिजिटल इंडिया के तहत स्मार्ट सीटी बनाने में मदद करेगा आईबीएम

न्यूयार्क : भारत में निवेश के द्वार खोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्‍यूयार्क में विभिन्‍न कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की. इस दौरान व्‍यक्तिगत रूप से उन्‍होंने आईबीएम की सीईओ वर्जिनिया रोमेटी से भी मुलाकात की. प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी आईबीएम ने भारत में डिजिटल इंडिया परियोजना के तहत स्‍मार्ट सीटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2014 10:00 PM

न्यूयार्क : भारत में निवेश के द्वार खोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्‍यूयार्क में विभिन्‍न कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की. इस दौरान व्‍यक्तिगत रूप से उन्‍होंने आईबीएम की सीईओ वर्जिनिया रोमेटी से भी मुलाकात की. प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी आईबीएम ने भारत में डिजिटल इंडिया परियोजना के तहत स्‍मार्ट सीटी प्‍लान में शामिल होने की इच्‍छा जतायी है. कंपनी की सीईओ रोमेटी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात में यह इच्‍छा जतायी.

वैश्विक स्तर पर 100 अरब डालर के कारोबार वाली कंपनी आईबीएम की भारत में अच्छी मौजूदगी है. भारत में आईबीएम के कर्मचारियों की संख्या भी अच्छी खासी है. वैश्विक स्तर पर आईबीएम के कर्मचारियों की संख्या चार लाख से अधिक है. इनमें से एक तिहाई भारत में कार्यरत हैं. यहां तक कि भारत में आईबीएम के कर्मचारियों की संख्या अमेरिका से भी अधिक है. अमेरिका में अपनी न्यूयार्क यात्रा के आखिरी दिन मोदी ने कई कंपनियों के प्रमुखों के साथ अलग-अलग मुलाकात की जिसमें एक बैठक रोमेटी के साथ भी थी.

मेरिका की अपनी पांच दिन की यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री वाशिंगटन में भी कारोबार जगत के कई दिग्गजों के साथ बैठक करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरद्दीज ने ट्विट किया है, मोदी के साथ अपनी बैठक में रोमेटी ने स्मार्ट शहरों व डिजिटल भारत पहल के लिए सॉफ्टवेयर पर विचार किया. अन्य स्थानों के अलावा आईबीएम के बेंगलूर, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई व हैदराबाद सहित 14 भारतीय शहरों में केंद्र हैं. जिन अन्य कंपनियों के प्रमुखों की मोदी के साथ व्यक्तिगत मुलाकात हुई उनमें केकेआर के सीईओ हेनरी क्राविस और ब्लैकरॉक, जीई तथा गोल्डमैन साक्स के प्रमुख शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version