सोनिया फिर बेटे राहुल के बचाव में उतरीं
जम्मू : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को महाराष्ट्र में गंठबंधन टूटने का ठीकरा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सिर फोड़ा. उन्होंने कहा कि उन्हें, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी या उनकी पार्टी को इसके लिए जिम्मेवार नहीं ठहराया जा सकता है. पूर्व में भी कई मौकों पर सोनिया ने बेटे राहुल का बचाव किया है, […]
जम्मू : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को महाराष्ट्र में गंठबंधन टूटने का ठीकरा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सिर फोड़ा. उन्होंने कहा कि उन्हें, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी या उनकी पार्टी को इसके लिए जिम्मेवार नहीं ठहराया जा सकता है. पूर्व में भी कई मौकों पर सोनिया ने बेटे राहुल का बचाव किया है, चाहे वह यूपी चुनाव में पार्टी की हार हो या लोकसभा चुनाव में.
ज्ञात हो कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को राज्य में 15 साल पुराना गंठबंधन टूटने का जिम्मेवार सीधे तौर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान को बताया था. पवार ने कहा था कि हम पिछले कुछ समय से देख रहे थे कि राहुल गांधी व उनकी टीम पिछले कुछ समय से हमारी लगातार उपेक्षा कर रहे हैं. वे हमारी पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसलिए यह दिन आया और हम अलग हो गये.
बाढ़ पीड़ितों से मिलने जम्मू कश्मीर पहुंची सोनिया से पवार के इस बयान पर जब प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने इसके लिए सीधे एनसीपी को दोषी बताया व कहा कि यह गठजोड़ न तो मेरे कारण, न राहुल के कारण और न ही कांग्रेस पार्टी के कारण टूटी.