10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाशिंगटन के गांधी मेमोरियल में मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

वाशिंगटन : अमेरिका के अपने पांच दिन के दौरे के अंतिम दिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाशिंगटन स्थित गांधी मेमोरियल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. जहां न्यूयार्क की तरह ही भारतीय मूल के प्रवासी अमेरिकियों की उन्मुक्त भीड उनके साथ थी. भारतीय झंडा लहराते हुए और ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाते हुए […]

वाशिंगटन : अमेरिका के अपने पांच दिन के दौरे के अंतिम दिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाशिंगटन स्थित गांधी मेमोरियल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. जहां न्यूयार्क की तरह ही भारतीय मूल के प्रवासी अमेरिकियों की उन्मुक्त भीड उनके साथ थी. भारतीय झंडा लहराते हुए और ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाते हुए सैकडों की संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों ने डुपोंट सर्किल पहुंचने पर उन्हें शुभकामनाएं दी जहां 16 सितंबर 2000 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया था.

प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और वहां करीब 15 मिनट रुके. यह स्थान लेक्सींगटन एवेन्यू में भारतीय दूतावास के ठीक बाहर है. उन्होंने भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों से भी बातचीत की जो उनकी एक झलक पाने के लिए सुबह से ही वहां उनका इंतजार कर रहे थे. हालांकि, उनकी संख्या न्यूयार्क की भीड जैसी तो नहीं थी पर कोलाहल वैसा ही था. वहां मौजूद कई लोगों ने मोदी की सराहना एक महान नेता के रुप में की, जिन्होंने पिछले 10 साल के नकारात्मक माहौल को खत्म कर दिया है और सकारात्मक सोच लाए हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित की. बाद में, मोदी ने भारतीय दूतावास में प्रवेश करने से पहले द्वार पर तस्वीरें खिंचवायी. गांधी की प्रतिमा गौतम पाल ने बनायी है, जिन्‍होंने महात्मा गांधी, मदर टेरेसा, रविन्द्रनाथ टैगोर और अन्य जानी मानी हस्तियों की कई शानदार कांस्य प्रतिमाएं भी बनायी है. कांस्य की बनी महात्मा गांधी की प्रतिमा आठ फुट आठ इंच उंची है. इसमें गांधी को डग भरते हुए, एक नेता के रुप में और कुछ करने का जज्बा दिखाने वाले व्यक्ति के रुप में दिखाया गया है जो नमक कर के खिलाफ 1930 में किए गए उनके आंदोलन की याद दिलाता है. प्रतिमा की चौकी लाल रुबी पत्थर की है. यह खास शिला खंड कर्नाटक के इलकल खान से निकाला गया था. इसकी साज सज्जा तमिलनाडु के होसुर में की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें