गोरखपुर रेल हादसा : रेल मंत्री ने प्रकट की संवेदना, पायलट और लोको पायलट सस्पेंड

लखनऊ: गोरखपुर जिले के नंदानगर इलाके में मंगलवार की देर रात दो ट्रेनों के टक्कर में मारे गये लोगों के प्रति रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. राहत बचाव कार्य जारी है. इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2014 10:12 AM

लखनऊ: गोरखपुर जिले के नंदानगर इलाके में मंगलवार की देर रात दो ट्रेनों के टक्कर में मारे गये लोगों के प्रति रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. राहत बचाव कार्य जारी है. इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जायेगा.

अगर आपका कोई अपना ट्रेन में है तो इन नंबरों पर करें संपर्क

रेलवे ट्रैक को क्लियर कर लिया गया है. आवागमन सामान्य हो चुका है. उन्होंने कहा कि लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस के लोको पायलट और ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है. कानून के अनुसार उनपर कार्रवाई की जायेगी.

इससे पहले रेलवे चेयरमैन अरुणेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस दुर्घटना में 12 लोग मारे गये हैं जबकि 45 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. उन्होंने मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है.

गौरतलब है कि गोरखपुर जिले के नंदानगर इलाके में मंगलवार की देर रात लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस और कृषक एक्सप्रेस में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 45 लोग घायल बताये जा रहे हैं. यह रेल हादसा गोरखपुर मेन रेल जंकशन के आगे कैंट रेलवे स्टेशन से दो किमी आगे नंदानगर क्रॉसिंग के पास हुआ.

रेलवे अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कृषक एक्सप्रेस के सिग्नल तोड़ने के कारण यह हादसा हुआ है. लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस अपने समय के अनुसार जा रही थी जिसे कृषक एक्सप्रेस ने पीछे से टक्कर मार दी. रेलवे की ओर से मुआवजे का एलान कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version