मोदी ने ट्रेन दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया
नयी दिल्ली:उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर प्रधानमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री ने कृषक एक्सप्रेस और बरौनी एक्सप्रेस की टक्कर में मरने वालों तथा गंभीर रुप से घायल हुए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में लूप लाइन से […]
नयी दिल्ली:उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर प्रधानमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री ने कृषक एक्सप्रेस और बरौनी एक्सप्रेस की टक्कर में मरने वालों तथा गंभीर रुप से घायल हुए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में लूप लाइन से गुजर रही गाडी के कथित रुप से सिग्नल तोडकर वहां से गुजर रही एक अन्य ट्रेन को टक्कर मार देने से कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गयी तथा 45 अन्य जख्मी हो गये. इस घटना में मडुआडीह..लखनउ कृषक एक्सप्रेस ने बरौनी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को उस समय टक्कर मार दी.
प्रधानमंत्री ने की अनुग्रह राशि की घोषणा
पूर्वी उत्तर प्रदेश में ट्रेन दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को दो दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की.
एक सरकारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने कृषक एक्सप्रेस और बरौनी एक्सप्रेस की टक्कर में मरने वालों तथा गंभीर रुप से घायल हुए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो दो लाख रुपये तथा गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को पचास पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कल रात दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गयी तथा 45 अन्य जख्मी हो गये.
इस घटना में मडुआडीह..लखनउ कृषक एक्सप्रेस ने बरौनी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को उस समय टक्कर मार दी जब बरौनी एक्सप्रेस नन्दनगर रेलवे क्रॉसिंग पर लूप लाइन पर थी.