तिरवनंतपुरम: केरल पर्यावरण पर विशेष ध्यान दे रहा है. इस दिशा में कदम उठाते हुए केरल सरकार ने पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है. सरकार ने आज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध एवं अंकुश लगाने पर कानून बनाने का फैसला लिया है.
Advertisement
केरल सरकार प्लास्टिक और फ्लैक्स बोर्ड पर प्रतिबंध लगायेगा
तिरवनंतपुरम: केरल पर्यावरण पर विशेष ध्यान दे रहा है. इस दिशा में कदम उठाते हुए केरल सरकार ने पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है. सरकार ने आज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध एवं अंकुश लगाने पर कानून बनाने का फैसला लिया है. सरकार ने राज्य के सभी प्राधिकरणों को सभी प्रकार […]
सरकार ने राज्य के सभी प्राधिकरणों को सभी प्रकार के अनधिकृत फ्लैक्स बोर्ड तुरंत हटाने का निर्देश दिया है. जिन्होंने स्थानीय निकायों से इस प्रकार के फ्लैक्स बोर्ड लगाने की मंजूरी ले रखी है, सिर्फ उन्हीं को बोर्ड लगाये रखने का अनुमति है.
केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने राज्य में प्लास्टिक के प्रयोग की रोकथाम एवं फ्लैक्स बोर्ड का इस्तेमाल रोकने के लिए कानून बनाने का निर्णय किया है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम फ्लैक्स बोर्ड हटाने का अभियान अपने और सहयोगी मंत्रियों के बार्ड हटाने से करेंगे. उन्होंने कहा कि व्यापक सफाई अभियान कल गांधी जयंती से शुरु किया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement