डीआरडीओ के चांदीपुर रेंज में भीषण आग
बालेश्वर (ओड़िशा): रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के चांदीपुर स्थित परिसर के भूमिगत मैगजीन स्टोर में सोमवार सुबह आग लग गयी, जिससे एक के बाद एक कई धमाके हुए. आग से चांदीपुर रेंज को गंभीर खतरा पैदा हो गया है. चांदीपुर पुलिस चौकी के प्रमुख अधिकारी पीके आचार्य ने कहा, ‘आग ‘प्रूफ एंड एक्सपेरीमेंटल […]
बालेश्वर (ओड़िशा): रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के चांदीपुर स्थित परिसर के भूमिगत मैगजीन स्टोर में सोमवार सुबह आग लग गयी, जिससे एक के बाद एक कई धमाके हुए. आग से चांदीपुर रेंज को गंभीर खतरा पैदा हो गया है.
चांदीपुर पुलिस चौकी के प्रमुख अधिकारी पीके आचार्य ने कहा, ‘आग ‘प्रूफ एंड एक्सपेरीमेंटल एस्टेब्लिशमेंट’ के मैगजीन स्टोर में लगी, जहां विभिन्न क्षमताओं और आकार के बमों के खोल और युद्ध सामग्री को परीक्षण के लिए संग्रह करके रखा जाता है.’ उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग पर काबू पाने के लिए लगभग एक दर्जन अगिAशमन गाड़ियों को लगाया गया. पूरा परिसर सील कर दिया गया है. आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है और इसके बारे में और जानकारी मिलनी अभी बाकी है. आग से प्रभावित हुआ प्रूफ एंड एक्सपेरीमेंटल एस्टेब्लिशमेंट (पीएक्सइ) मिसाइल परीक्षण के मुख्य केंद्र ‘इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज’ के समीप ही है. पीएक्सइ के अधिकारियों ने इस घटना के बारे में चुप्पी साधे रखी है. उन्होंने इतना जरूर कहा कि आग पर काबू पाने के लिए और इसे फैलने से रोकने के लिए तत्काल कदम उठाये गये हैं. उन्होंने कहा, ‘आग सिर्फ भूमिगत मैगजीन स्टोर में ही लगी है और पीएक्सइ परिसर का कोई अन्य हिस्सा इस घटना से प्रभावित नहीं हुआ.’ अधिकारियों ने कहा कि 155 मिमी बोफोर्स फील्ड बंदूकों के अलावा विभिन्न तोपखानों के बमों के खोल और युद्ध सामग्री को पीएक्सइ में परीक्षण के लिए लाया जाता है. उन्होंने बताया कि पिनाका रॉकेटों का परीक्षण और प्रक्षेपण भी पीएक्सइ परिसर से किया जाता है.