भाजपा शिवसेना गंठबंधन टूटने पर राज ठाकरे का विवादित बयान

मुंबईः भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के गंठबंधन टूटने के बाद विरोधियों ने दोनों पार्टियों पर जमकर हमला बोला. मनसे( महाराष्ट्र नव निर्माण सेना) भी इसमें पीछे नही रही रही. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान शिवसेना और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि गंठबंधन टूटने से पहले दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2014 11:23 AM

मुंबईः भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के गंठबंधन टूटने के बाद विरोधियों ने दोनों पार्टियों पर जमकर हमला बोला. मनसे( महाराष्ट्र नव निर्माण सेना) भी इसमें पीछे नही रही रही. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान शिवसेना और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि गंठबंधन टूटने से पहले दोनों पार्टियां सीट को लेकर ऐसे मोलभाव कर रही थी जैसे वैश्या के बाजार में मोलभाव किया जाता है. मनसे प्रमुख की इस टिप्पणी के बाद भाजपा और शिवसेना की तरफ से अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

राज ठाकरे ने भाजपा और शिवसेना की केवल राज्य में गठबंधन तोडने और केन्द्र तथा बृहन्मुम्बई नगर पालिका इसे जारी रखने की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि अगर आज बाला साहेब जिंदा होते, तो कब का भाजपा से शिवसेना को अलग कर लेते. गौरतलब है कि भाजपा और शिवसेना गंठबंधन टूट जाने के बाद शिवसेना मनसे की तरफ देख रहा है. सूत्रों के अनुसार दोनों ने फोन पर बात भी की जिसे लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से सवालभी पूछा गया था उन्होंने कहा. मैंने राज से सिर्फ उसकी तबीयत पूछने के लिए फोन किया था.

Next Article

Exit mobile version