सत्ता में आई शिवसेना तो टैब के साथ देगी मुफ्त इंटरनेट सेवा!
मुंबई : हिंदुत्व और संस्कृति के नाम पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी शिवसेना इसबार चुनाव में कुछ नया घोषणा पत्र लाने का मन बना रही है. पार्टी शीघ्र ही अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है. इस बार शिवसेना के घोषणा पत्र में छात्रों के लिए मुफ्त टेबलेट, स्टडी पेनड्राइव और एसड़ी मेमरी कार्ड […]
मुंबई : हिंदुत्व और संस्कृति के नाम पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी शिवसेना इसबार चुनाव में कुछ नया घोषणा पत्र लाने का मन बना रही है. पार्टी शीघ्र ही अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है. इस बार शिवसेना के घोषणा पत्र में छात्रों के लिए मुफ्त टेबलेट, स्टडी पेनड्राइव और एसड़ी मेमरी कार्ड हो सकता है.
हर घर में यह सुविधा पार्टी पहुंचाने की घोषणा कर सकती है. महाराष्ट्र में एक इंद्रधनुष नाम का नेटवर्क दिया जायेगा जिससे लोग इंटरनेट का फायदा उठा सकेगे. इसका फायदा किसान और घरेलू औरतें भी उठा सकेंगी.
मुंबई में एक सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम लोगों को 24 घंटे इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करायेंगे. किसानों को इसके द्वारा आधुनिक बनाया जायेगा. इसके द्वारा लोगों को एजुकेशन,हेल्थ की जानकारी भी दी जोयगी.
इस तरह का प्रयोग भारत में पहली बार होगा. यदि हम सत्ता में आते हैं तो यह योजना 100 दिनों के अंदर लागू कर दी जायेगी.मुफ्त टेबलेट की यह सौगात शहरी क्षेत्र में 8वीं से 10वीं के छात्रों को मिलेगी. वहीं ग्रामीण क्षेत्र यह कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों को यह टैब दिया जाएगा. ग्रामीण इलाकों में बिजली की कमी के चलते टैब के साथ छात्रों को सोलार चार्जर भी मुहैया करवाया जाएंगे.
गौरतलब है कि इस तरह की घोषणा उत्तर प्रदेश के पिछले विस चुनाव के दौरान सपा ने भी किया था. सत्ता में आने के बाद पार्टी ने मुफ्त लैपटॉप भी छात्रों के बीच बांटा था लेकिन इससे एक बदम बढ़कर शिवसेना टैबलेट के साथ इंटरनेट कनेक्शन देने का वादा अपने घोषणा पत्र में कर सकती है. वहीं बिहार के पटना शहर को राज्य सरकार की ओर से वाई-फाई से कनेक्ट किया गया है.
भाजपा के साथ 25 साल के गंठबंधन टूटने के बाद शिवसेना जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं दूसरी ओर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने गंठ बंधन टूटने पर दोनों पार्टियों को आड़े हाथ लिया है. राज ने कहा कि सीट को लेकर दोनों पार्टियां वेश्या बाजार की तरह मोल भाव कर रहीं थी. इससे पहले कयास लगाये जा रहे थे कि शिवसेना राज ठाकरे की पार्टी मनसे के साथ गंठबंधन कर सकती है.