स्वच्छता अभियान में आड़े आयेगी राजनीतिक गंदगी?

नयी दिल्लीः आज गांधी जयंती है आज के दिन महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के उद्धेश्य से स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है. नरेंद्र मोदी ने राजघाट से अपने संबोधन में साफ तौर पर इसे राजनीति बयानबाजी और राजनीतिक रंग ना देने की अपील की लेकिन इस अभियान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2014 12:14 PM

नयी दिल्लीः आज गांधी जयंती है आज के दिन महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के उद्धेश्य से स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है. नरेंद्र मोदी ने राजघाट से अपने संबोधन में साफ तौर पर इसे राजनीति बयानबाजी और राजनीतिक रंग ना देने की अपील की लेकिन इस अभियान से कई ऐसे राजनीतिक पार्टियों के अभियान जुड़े हैं. कुल मिलाकर इस अभियान में राजनीतिक बयानबाजी और इस बड़े अभियान का राजनीतिक रंग लेना भी बेहद स्वभाविक है.

आप और झाड़ू
आप ( आम आदमी पार्टी) और झाड़ू का रिश्ता बेहद पुराना है. देश में भष्टाचार साफ करने के उदेश्य से उभरा एक जनआंदोलन अब एक पार्टी का रूप ले चुका है. इस पार्टी को दिल्ली में 49 दिनों की सत्ता भी हाथ लगी. और कथित तौर पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कानून ना बना पाने की वजह से सरकार से हट भी गयी. आज गांधी जयंति के अवसर पर सफाई को विशेष मुद्दा बनाकर सड़कों पर निकली है, लेकिन इसे मीडिया में उतना स्पेस नहीं मिला जितना मिलता रहा है.
ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने कल सफाई कार्यक्रम की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री की योजना पर निशाना साधा इतना ही नहीं उन्होंने शहरी विकास मंत्री वेकैंया नायडू को चिट्ठी लिखकर आग्रह किया कि आपके नेता सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए झाड़ू लेकर निकल रहे है. आप ने इस कार्यक्रम को समर्थन देते हुए यह भी पूछा था कि दो तारीख के बाद सफाई को आगे बढ़ाने के लिए आपके पास क्या योजनाएं है. सरकार ने इस चिट्ठी का कोई जवाब नहीं दिया. केजरीवाल अपने कार्यकर्ता और विधायकों के साथ दिल्ली के कई इलाकों में सफाई कर रहे हैं. उन्होंने इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री कार्यालय के पास से ही की है. हालांकि नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों को राजनीति से उठकर राष्ट्रभक्ति के साथ इस कार्यक्रम में जुड़ने का आह्वान किया है. लेकिन इशारों ही इशारों में मोदी ने केजरीवाल के द्वारा लिखी गयी उस चिट्ठी का भी जवाब दे दिया जिसमें उन्होंने मंत्रियों के सफाई अभियान पर सवाल उठाये थे.
छोटे कार्यक्रम को भी बड़ा बना देते हैं मोदी
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान पर कुछ दिनों पहले प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छोटे कार्यक्रम को भी नरेंद्र मोदी बड़ा बना देते है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक इवेंट मैनेजर हैं. जो भी करते हैं उसे बहुत बड़ा बना देते है. गांधी जयंती का स्वच्छता अभियान को भी उन्होंने एक इवेंट की तरह प्रचारित कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि गांधी जयंती पर हर साल स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम होते हैं लेकिन मोदी ने इसे भी एक इवेंट बनाकर रख दिया है. दिग्गी ने साफ किया कि यह पहली बार नहीं है जब स्वच्छता पर अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले भी स्वच्छता पर अभियान चले बस इसे उन्होंने एक बड़ा इवेंट बना दिया है.
स्वच्छता अभियान के नौ रत्न
दिल्ली में कार्यक्रम के शुभारंभ के समय राजघाट में फिल्म अभिनेता आमिर खान भी मौजूद थे. इसके अलावा नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया से भी इसे जोड़ने की कोशिश की है. लोगों से अपील की है कि वह गंदी जगहों को साफ करें और एक वीडियो बनाये जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड करें. मोदी की कोशिश है कि इस तरह के प्रयास से लोगों में जागरूकता आयेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान में जुड़ सकेंगे. मोदी ने सोशल मीडिया में नौंव लोगों को इसके साथ जोड़ा है अब ये नौं लोग आगे नौंव लोगों को जोड़ेंगे और यही प्रकिया एक चेन की तरह काम करेगी. कुल मिलाकर इस कार्यक्रम को सोशल मीडिया और युवाओं के साथ भी जोड़ने का प्रयास किया गया है इस प्रयास में कई राजनीतिक रंग है. कांग्रेस इसे बढ़ा चढ़ाकर एक बड़े इवेंट का रूप देने की कोशिश बता रही है तो आप कह रही है प्रधानमंत्री झाडू लेकर उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह का प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में इस स्वच्छता अभियान में कितनी राजनीतिक गंदगी साफ होती है इस पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकात होगी

Next Article

Exit mobile version