पाकिस्तान संघर्षविराम का उल्लंघन : पुंछ में गोलीबारी, छह नागरिक घायल
जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसमें दो महिलाओं समेत छह लोग को घायल हो गए. भारत की ओर से इसका जवाब दिया गया. सेना के एक अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने कल शाम छह बजकर 40 मिनट के बाद से […]
जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसमें दो महिलाओं समेत छह लोग को घायल हो गए. भारत की ओर से इसका जवाब दिया गया. सेना के एक अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने कल शाम छह बजकर 40 मिनट के बाद से सब्जियां और मंडल सबसेक्टर में छोटे और स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी की और 81 एमएम मोर्टार बमों से गोले दागे.
मध्यरात्रि तक रुक रुक कर गोलीबारी जारी रही जिसमें दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए. छह मकानों को भी नुकसान पहुंचा है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में सेना का कोई जवान हताहत नहीं हुआ है. भारतीय सेना ने उन्हें मुंहतोड जवाब दिया.’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी का निशाना नियंत्रण रेखा पर गिग्रियाल और उरिपुरा क्षेत्र के पास सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों को बनाया गया.
उन्होंने कहा कि इस घटना में घायलों की पहचान गग्रियाल और उरिपुरा क्षेत्र के निवासी हाज्रा बेगम, सकीना बेगम, जहूर अहमद, गुलाम नबी, खाजा अहद और मुमताज अहमद के रुप में की गई है. इनमें से एक ही हालत गंभीर बतायी जाती है.
पुलिस ने कहा कि घायलों को पुंछ और मंडी क्षेत्र के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और इसमें से अधिकांश की हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है.
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में कम से कम छह मकानों को नुकसान पहुंचा है. उरिपुरा क्षेत्र से पांच बम बरामद किये गए है और इन्हें निष्क्रिय किया गया है. एक महीने और चार दिन के अंतराल में पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्षविराम के उल्लंघन का यह तीसरा ताजा मामला है.