संघ प्रमुख का नागपुर में संबोधन,गुहा ने किया दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण का विरोध
नागपुर : संघ प्रमुख मोहन भागवत आज विजया दशमी के दिन नागपुर में लोगों को संदेश सुनायेंगे, जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर दिखाया जायेगा. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने इस बात पर कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज करते हुए कहा कि संघ एक साम्प्रदायिक हिन्दु संगठन है. इसलिए […]
नागपुर : संघ प्रमुख मोहन भागवत आज विजया दशमी के दिन नागपुर में लोगों को संदेश सुनायेंगे, जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर दिखाया जायेगा. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने इस बात पर कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज करते हुए कहा कि संघ एक साम्प्रदायिक हिन्दु संगठन है. इसलिए संघ प्रमुख के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सरकारी चैनल दूरदर्शन पर नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा हुआ तो आने वाले समय में मुस्लिम इमाम और पादरी भी इसकी मांग करेंगे.
The @timesofindia says DD will cover the RSS's chief Vijayadashami speech live. This is a dangerous misuse of the state machinery.
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) October 3, 2014
The RSS is a sectarian Hindu body. Next, imams in mosques and priests in churches may ask that DD covers their speeches live!
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) October 3, 2014
गुहा ने कहा कि इससे पहले कभी भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर नहीं किया गया है.इधर कुछ लोगों को कहना है कि पिछले कई सालों से मोहन भागवत विजया दशमी के दिन नागपुर में भाषण देते हैं और इसका सीधा प्रसारण विभिन्न प्राइवेट चैनलों पर किया जाता रहा है. लेकिन यूपीए सरकार में पिछले दल सालों कभी भी इसका प्रसारण दूरदर्शन पर नहीं किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने अमित शाह संघ के पारंपरिक पोषाक में पहुंचे हैं.
I hope someone files a PIL against DD’s plans to cover the RSS chief's speech live. This naked state majoritarianism must be resisted.
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) October 3, 2014