सोनिया- राहुल ने पटना भगदड़ में मारे गये लोगों के प्रति शोक जताया
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पटना में रावण दहन के दौरान मची भगदड़ में मारे गये लोगों के प्रति शोक और अफसोस जाहिर किया है.सोनिया गांधी ने उम्मीद जतायी है कि घायलों के उपचार की उचित व्यवस्था की गयी होगी. उन्होंने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना जाहिर की. गौरतलब हो […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पटना में रावण दहन के दौरान मची भगदड़ में मारे गये लोगों के प्रति शोक और अफसोस जाहिर किया है.सोनिया गांधी ने उम्मीद जतायी है कि घायलों के उपचार की उचित व्यवस्था की गयी होगी. उन्होंने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना जाहिर की.
गौरतलब हो कि बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज शाम दशहरा उत्सव समाप्त होने के तुरंत बाद मची भगदड में 32 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं. पुलिस ने बताया कि लोगों के रावण वध समारोह को देखने के बाद लौटने के दौरान यह भगदड़ मची.
* राहुल ने जल्द-से-जल्द राहत की मांग की
इधर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. राहुल ने हादसे पर शोक जताते हुए प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि जल्द से जल्द राहत के सभी उपाय किए जाएं.