15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें देश में इससे पहले कब-कब और कहां-कहां हुए भगदड़

नयी दिल्‍ली : पटना के गांधी मैदान में कल शाम रावण दहन कार्यक्रम के दौरान अफवाह फैसने से भगदड़ मच गयी. इसमें 32 लोगों की मौत हो गयी. जबकी 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं.आपको बता दें की भगदड़ की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी देश के कई हिस्‍सों में भगदड़ […]

नयी दिल्‍ली : पटना के गांधी मैदान में कल शाम रावण दहन कार्यक्रम के दौरान अफवाह फैसने से भगदड़ मच गयी. इसमें 32 लोगों की मौत हो गयी. जबकी 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं.आपको बता दें की भगदड़ की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी देश के कई हिस्‍सों में भगदड़ की घटना घटी. धार्मिक अवसरों पर कई दफा भगदड़ की घटना घटी और भारी संख्या में लोगों की मौत हुई.

बिहार में ही पिछले साल छठ में पुल टूट जाने से भगदड़ मच गयी थी. इस हादसे में कई लोगों ने मौत को गले लगा लिया था. आइये एक नजर डालते हैं देश में अब तक घटी भगदड़ की घटनाओं पर.

* 3 अगस्त 2008 – हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मौजूद नैना देवी मंदिर में श्रावण अष्टमी मेले के दौरान भू-स्खलन की अफवाह के बाद भीड़ बेकाबू हो गई, भगदड़ में 146 लोग मारे गए, 400 जख्मी हुए. मरने वालों में 40 से ज्यादा बच्चे थे.

* 30 सितंबर 2008 – राजस्थान के जोधपुर जिले के चामुंडा देवी मंदिर में नवरात्र मेले के दौरान एक दीवार के गिरने से भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में224 लोग मारे गए, 150 जख्मी हुए. मरने वालों में महिलाएं और बच्चों की तादाद सबसे ज्यादा थी. गौरतलब हो कि नवरात्र के मौके पर प्रत्‍येक वर्ष हजारों श्रद्धालु चामुंडा देवी मंदिर पहुंचे.

* 21 दिसंबर 2009 – राजकोट के धोराजी मंदिर छप्पन भोग समारोह के दौरान प्रसाद लेने की होड़ में कुछ महिलाओं में झगड़ा हुआ और फिर भीड़ बेकाबू हो गई. इसमें 9 महिलाओं की मौत हो गई, 6 जख्मी हुईं.

* 4 मार्च 2010 – उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के संत कृपालु महाराज के मनगढ़ मंदिर में गरीबों को भोजन खिलाने के दौरान भगदड़ मच गयी. भगदड़ में लगभग 65 गरीबों की मौत हो गयी थी.

* 16 अक्टूबर, 2010 – बिहार में बांका के प्रसिद्ध तिलडीहा दुर्गामंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत

* 14 अप्रैल, 2010- शाही स्नान के मौके पर हरिद्वार में भगदड़, 8 की मौत

* 4 मार्च, 2010 – प्रतापगढ़ के मनगढ़ स्थित कृपालु महाराज के आश्रम में भगदड़, 65 की मौत

* 14 जनवरी, 2010 – पश्चिम बंगाल के गंगासागर मेले में भगदड़ से 7 लोगों की मौत

* 21 दिसंबर, 2009 – राजकोट के धोराजी कस्बे में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़, 8 महिलाओं की मौत

* 3 अगस्त, 2008 – हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में नैना देवी मंदिर में भगदड़, 162 लोगों की मौत

* 30 सितंबर, 2008 – जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में स्थित चामुंडा देवी मंदिर में भगदड़, 147 लोगों की मौत

* 25 जनवरी, 2005 – महाराष्ट्र में मांधरा देवी मंदिर में भगदड़, 340 श्रद्धालुओं की मौत

* 27 अगस्त, 2003 – महाराष्ट्र के नासिक कुंभ में भगदड़ से 39 श्रद्धालुओं की मौत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें