मुंबई : मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है्. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट बस 60 फीट खाई में गिर गई जिसमें दो लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 25 लोग घायल बताये जा रहे हैं. दुर्घटना के बाद राहत बचाव जारी है.
घायलों को फौरन नजदीक के अस्पताल में भरती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा सुबह सात बजे खंडाला घाटी में हुई. बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर के नियंत्रण खो देने की वजह से यह हादसा हुआ.
स्टेट बस में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा 25 यात्री सवार थे. यह बस रात 2:45 बजे सतारा से खुली थी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बस के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद बस बेरिकेट को तोड़ती हुई खाई में जा गिरी. पहले भी इस घाटी में इस तरह की दुर्घटना हो चुकी है.