नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरा के समय विकल्प के लिए में रूप में इस्तेमाल की जाने वाली एयर इंडिया के विमान बोइंग-747 में ग्रेनेड की अफवाह उड़ी. बाद में पता चला कि यह उस विमान में ग्रेनेड जैसी कोई चीज नहीं बल्कि एक प्लास्टिक की चादर थी. बताया जा रहा है कि सुरक्षा अभ्यास के दौरान आज उस समय हडबडी मच गयी और एयर इंडिया एवं सुरक्षा अधिकारी हरकत में आ गये जब बोइंग 747 विमान के तडके जेद्दा पहुंचने पर उसमें ग्रेनेड जैसी कोई वस्तु मिली.
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि पहले जिसके निष्क्रिय ग्रेनेड होने का संदेह प्रकट किया गया था वह बस प्लास्टिक की चादर निकली. जेद्दा हवाई अड्डे के सुरक्षाकर्मियों ने विमान की तलाशी ली और आगे के अभियान की अनुमति दे दी. एयरलाईन के अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि मुम्बई-हैदराबाद-जेद्दा मार्ग पर एआई-965 उडान का परिचालन करने वाला बोइंग 747-400 वह विमान नहीं है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर तैयार रखा गया था.
उन्होंने बताया कि विमान उस समय दिल्ली-फ्रैंकफर्ट मार्ग पर उडान भरता था. प्रधानमंत्री ने 25 सितंबर से पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा की थी. जंबो जेट के आज तडके जेद्दा पहुंचने पर चालक दल के सदस्यों ने स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को इस घटना की जानकारी दी जिन्होंने विमान अपने कब्जे में ले लिया और उसकी सघन तलाशी ली. एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, विमान की तलाशी ली गयी और उस वस्तु के प्लास्टिक की चादर के रुप में सामने आने के बाद जेद्दा हवाई अड्डा के सुरक्षा विभाग ने उसे आगे के अभियान की मंजूरी दे दी. पहले सूत्रों ने कहा था कि यह वस्तु निष्क्रिय ग्रेनेड था.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह उस सुरक्षा अभ्यास का हिस्सा था जिसे नेशनल सिक्युरिटी गार्ड्स के चालक दल और अन्य संबंधित पक्षों की चौकसी की जांच के लिए देश के कुछ चुनिंदा हवाई अड्डों पर सितंबर के पिछले सप्ताह से चला रखा है. एयर इंडिया ने इस घटना की आगे की जांच और चालक दल की चौकसी का भी पता लगाने के लिए अपने संयुक्त प्रबंध निदेशक और नागर विमानन में संयुक्त सुरक्षा आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति बनायी है. बयान में कहा गया, एयर इंडिया स्पष्ट करना चाहता है कि कभी भी यात्रियों या विमान की सुरक्षा से समझौता नहीं किया गया