हरियाणा चुनाव:सुषमा ने कहा,इसबार लूट की सरकार को बदलें

कालका : हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा का अभियान अपने रंग में है. इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कालका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लूट और हेकड़ी की सरकार को इस बार बदलें. इस बार हरियाणा में बदलाव लायें. उन्होंने हरियाणा के मुख्‍यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा पर हमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2014 1:51 PM

कालका : हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा का अभियान अपने रंग में है. इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कालका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लूट और हेकड़ी की सरकार को इस बार बदलें. इस बार हरियाणा में बदलाव लायें.

उन्होंने हरियाणा के मुख्‍यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा पर हमला करते हुए कहा कि वे कहते हैं हम जेल से शपथ लेंगे. अब आपको तय करना है कि आप अपने काम के लिए तिहाड़ जाना पसंद करेंगे क्या?

उन्होंने इस बार भाजपा के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील की. गौरतलब है कि हरियाणा में 15 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. वहीं दूसरी ओर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी करनाल में राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.

Next Article

Exit mobile version