Loading election data...

पटना हादसे के बाद केंद्र ने बिहार सरकार को दिया सहायता का आश्वासन

नयी दिल्‍ली : केंद्र सरकार ने ने पटना में हुई भगदड की दुखद घटना से निबटने के लिए आज बिहार सरकार को सभी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस घटना में 33 लोगों की जान चली गयी, जबकि कई लोग घायल हैं. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने फिर आज सुबह बिहार के मुख्यमंत्री जीतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2014 4:50 PM

नयी दिल्‍ली : केंद्र सरकार ने ने पटना में हुई भगदड की दुखद घटना से निबटने के लिए आज बिहार सरकार को सभी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस घटना में 33 लोगों की जान चली गयी, जबकि कई लोग घायल हैं. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने फिर आज सुबह बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को टेलीफोन किया और सभी सहायता उपलब्ध कराने का वादा किया.

उन्होंने ट्वीट किया, बिहार के मुख्यमंत्री ने नवीनतम घटनाक्रम के बारे में मुझे बताया. उन्होंने मांझी को केंद्र से चिकित्सा सहायता समेत सभी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और उनसे घायलों का उपचार कराने को कहा. कल रात भगदड मचने के शीघ्र बाद सिंह ने मांझी से बातचीत की थी.

कल रात पटना में विशाल गांधी मैदान के बाहर दशहरा के बाद मची भगदड में 33 लोगों की मौत हो गयी है. हादसा एग्जीबिशन रोड के समीप स्थित गांधी मैदान के दक्षिण पूर्वी कोने की ओर कल शाम सात बजे हुआ जब रावण वध देखने के बाद लौट रहे लोग एक दूसरे से पहले निकलने की हडबडी में थे. भगदड में जिन लोगों की मौत हुई हैं उनमें 21 महिलाएं, 10 बच्‍चे और तीन पुरुष हैं. बच्‍चों में सात लडकियां हैं.

Next Article

Exit mobile version