Advertisement
विमान में मिला डमी निष्क्रिय ग्रेनेड, जांच जारी
विजयनगरम (आंध्र प्रदेश) : एयर इंडिया के एक विमान के आज तडके जेद्दा में उतरने के बाद उसमें एक डमी निष्क्रिय ग्रेनेड पाए जाने पर सुरक्षा की गंभीर चिंता देखने को मिली और एयरलाइन ने जहां इस घटना को कमतर कर पेश करने की कोशिश की, वहीं नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने इसे […]
विजयनगरम (आंध्र प्रदेश) : एयर इंडिया के एक विमान के आज तडके जेद्दा में उतरने के बाद उसमें एक डमी निष्क्रिय ग्रेनेड पाए जाने पर सुरक्षा की गंभीर चिंता देखने को मिली और एयरलाइन ने जहां इस घटना को कमतर कर पेश करने की कोशिश की, वहीं नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने इसे ‘नाकामी’ करार दिया.
इस घटना के प्रकाश में आने पर एयर इंडिया ने शुरुआत में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘‘विमान और उसमें प्लास्टिक के आवरण वाली úवस्तु की जांच करने के बाद जेद्दा सेक्युरिटी ने विमान को आगे के परिचालन की इजाजत दे दी.
लेकिन राजू ने कुछ ही देर बाद इस बात का विरोध करते हुए कहा कि बोइंग 747-400 की बिजनेस श्रेणी में एक निष्क्रिय ग्रेनेड पाया गया, जिसमें कोई विस्फोटक नहीं था.
बोइंग 747-400 के जरिए उडान संख्या एआई 965 का मुंबई-हैदराबाद-जेद्दा मार्ग पर परिचालन हो रहा था. उन्होंने बताया कि यात्रियों को कोई खतरा नहीं था. मंत्री के हस्तक्षेप करने पर एयर इंडिया ने मुंबई और हैदराबाद में सुरक्षा के अपने दो प्रभारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. वहीं, इस घटना की जांच करने और जिम्मेदारी तय करने के लिए एयरलाइन और नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की एक संयुक्त टीम मुंबई गई है.
राजू ने विजयनगरम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सुरक्षा अभ्यास के बाद यह ग्रेनेड रह गया होगा. इस पर बीएसएफ के चिह्न हैं.’’ सुरक्षा अभ्यास राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ने 24 से 27 सितंबर के बीच चुनिंदा हवाईअड्डों और विमानों में देश भर में किया था ताकि चालक दल के सदस्यों और अन्य संबद्ध लोगों की मुस्तैदी को परखा जा सके.
इस घटना को कुछ चूक बताते हुए उन्हांेने कहा कि हालांकि यात्रियों को कोई खतरा नहीं था पर चूक हुई है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. सुधार करने के लिए उपाय किए जाएं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जेद्दा में विमान के उतरने से ठीक पहले उन्होंने बताया कि प्लास्टिक में लिपटा एक बक्सा बिजनेस क्लास की एक सीट के नीचे पडा मिला. चालक दल के सदस्यों ने इसे देखा और फौरन ही पायलट को इसकी सूचना दी जिन्होंने इससे जेद्दा विमान यातायात नियंत्रण को अवगत कराया.
सूत्रों ने बताया कि हवाईअड्डे पर विमान के उतरने पर पायलटों से उसे एक किनारे ले जाने को कहा गया जहां सुरक्षाकर्मियों ने ग्रेनेड को निकाला और पाया कि इसमें कोई विस्फोटक नहीं है. बाद में विमान को आगे के परिचालन की इजाजत दे दी गई. ग्रेनेड पर ‘एंटी रॉयट स्टन ग्रेनेड’ जैसे चिह्न हैं और इसे बीएसएफ के तेकनपुर आधारित टियर स्मोक यूनिट में तैयार किया गया है. अधिकारियों को संदेह है कि पिछले महीने पहले हुए सुरक्षा अभ्यास के बाद यह रह गया होगा.
सूत्रों ने बताया कि उडान भरने से पहले किसी विमान को विभिन्न चरणों की जांच और साफ सफाई के दौर से गुजरना होता है जिसमें विभिन्न श्रेणी के कर्मचारी शामिल होते हैं. विमान में ऐसी वस्तु नहीं देख पाने के जिम्मेदार वे भी हैं.
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के मद्देनजर मुंबई और हैदराबाद में सुरक्षा प्रभारी निलंबित कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूरे मुद्दे की गहन जांच की जा रही है और जांच के बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी. बहरहाल, यह विमान वह नहीं है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की हालिया यात्र के लिए तैयार रखा गया था और इस अवधि के दौरान यह दिल्ली-फ्रैंकफर्ट मार्ग पर परिचालित हो रहा था. प्रधानमंत्री 25 सितंबर से अमेरिका की पांच दिवसीय यात्र पर गए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement