15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह मंत्री राजनाथ ने पाक को दी चेतावनी, कहा, अब सफेद झंड़ा नहीं चलेगी गोली

नयी दिल्‍ली : भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान को कड़ी चेतावनीदीहै. उन्‍होंने कहा कि अगर पाक अपनी आदतों से बाज नहीं आता है तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी. राजनाथ सिंह ने हरियाणा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्‍तान को अब सफेद झंड़ा नहीं दिखाया जाएगा बल्कि […]

नयी दिल्‍ली : भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान को कड़ी चेतावनीदीहै. उन्‍होंने कहा कि अगर पाक अपनी आदतों से बाज नहीं आता है तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी. राजनाथ सिंह ने हरियाणा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्‍तान को अब सफेद झंड़ा नहीं दिखाया जाएगा बल्कि उसे गोलियों से जवाब दिया जाएगा.

उन्‍होंने रैली में कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला, कहा, पाक को सफेद झंड़ा दिखाना यूपीए सरकार का काम था, अब यह नहीं चलेगा. चुनावी रैली में गृह मंत्री का कड़ा तेवर अपनाते हुए कहा कि पाकिस्‍तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्‍लंघन हो रहा है जो अब बरदास्‍त नहीं किया जा सकता है. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान के साथ अब मीटिंग का दौर खत्‍म हो गया है, अब हम पड़ोसी को मुंह तोड़ जवाब देंगे.

गौरतलब हो कि पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार चौथे दिन भी संघर्षविराम का उल्लंघन जारी रखा और बिना किसी उकसावे के गोलीबारी तथा गोलाबारी की जिसमें जम्मू क्षेत्र में दो लोग घायल हो गए जबकि कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए.

पाकिस्तान के साथ लगी सीमा की सुरक्षा कर रही सेना की टुकडी ने गोलीबारी का प्रभावी तरीके से जवाब दिया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के पुंछ जिले के सब्जियां अंचल में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकी पर गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया.’’ अंतिम सूचना मिलने तक इन घटनाओं में किसी की मौत नहीं हुई है.

पिछले चार दिन में यह नौवीं बार संघर्षविराम का उल्लंघन है. पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटे गांवों पर गोलाबारी करने के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने रात भर जम्मू क्षेत्र में मोर्टार बम दागे, छोटे और स्वचालित हथियारों से हमला किया जिसमें दो लोग घायल हो गए.

सेना ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पर संघर्षविराम उल्लंघन की दो छोटी घटनाएं हुईं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सैनिक कल रात से ही जम्मू जिले के आर. एस. पुरा अंचल में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित बॉर्डर आउट पोस्ट और आसपास के गांवों को निशाना बनाकर उनपर मोर्टार बम दाग रहे हैं और गोलीबारी कर रहे हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें